Bharat Express

36 सैटेलाइट के साथ ISRO ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा रॉकेट LVM3, जानें क्या है खासियत?

LVM3 rocket: वनवेब (OneWeb) के लिए ISRO की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड NSIL का ये दूसरा मिशन है. वनवेब UK की संचार कंपनी है.

ISRO

ISRO ने LVM3 रॉकेट किया लॉन्च (फोटो ani)

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3 (LVM3) को ब्रिटेन स्थित संचार कंपनी वनवेब (oneweb) के 36 उपग्रहों के साथ रविवार को लॉन्च किया गया. ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (oneweb Group Company) ने पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में 72 उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (Commercial Branch NewSpace India Limited) के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत यह वनवेब के लिए दूसरा लॉन्च था.

वनवेब ग्रुप कंपनी के लिए पहले 36 उपग्रह 23 अक्टूबर 2022 को प्रक्षेपित किए गए थे. इसरो के 43.5 मीटर लंबे रॉकेट को 24.5 घंटे की उल्टी गिनती समाप्त होने के बाद चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में दूसरे लॉन्च पैड से रविवार सुबह नौ बजे प्रक्षेपित किया गया. भारती एंटरप्राइसेस वनवेब समूह में बड़ी निवेशक है. वनवेब अंतरिक्ष से संचालित एक वैश्विक संचार नेटवर्क है जो सरकारों एवं उद्योगों को सम्पर्क की सुविधा मुहैया कराता है.

6 देशों की कंपनियां हुईं शामिल

बता दें कि वनवेब (OneWeb) के लिए ISRO की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड NSIL का ये दूसरा मिशन है. वनवेब UK की संचार कंपनी है, इसमें ब्रिटिश सरकार, भारत की भारती इंटरप्राइजेज, फ्रांस की यूटेलसैट, जापान का सॉफ्टबैंक, अमेरिका के ह्यूज्स नेटवर्क्स और दक्षिण कोरियाई डिफेंस कंपनी हनव्हा की हिस्सेदारी है। ये सैटेलाइट आधारित सेवा मुहैया कराने वाली संचार कंपनी है। आज की सफल लॉन्चिंग से दुनिया के हर कोने में स्पेस आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की योजना में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें-   Amritpal Singh: दिल्ली में तिरंगा उतारकर लगाएंगे खालिस्तानी झंडा, प्रगति मैदान पर करेंगे कब्जा-खालिस्तानी समर्थकों ने ऑडियो मैसेज में दी धमकी

वनवेब के पास अब कक्षा में 582 सैटेलाइट

LVM3-M3 रॉकेट की खास बात है कि यह इसरो का भारी लिफ्ट रॉकेट है. वनवेब के पास अब कक्षा में 582 सैटेलाइट हैं. 26 मार्च को इनकी कुल संख्या 618 तक जाने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा था कि ग्रुप को पूरा करके, वनवेब भारत सहित वैश्विक कवरेज प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है.

– भारत एक्प्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read