बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में तमाम आरोपों से तंग आकर अभिनेता ने अपनी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी उर्फ अनन्या पांडे और उनके भाई शमसुद्दीन के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था. वहीं अब खबर आ रही है कि अभिनेता ने अपनी पूर्व पत्नी और भाई को आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट का ऑफर दिया है.
पूर्व पत्नी ने इरादे पर उठाए सवाल
नवाज के वकील सुनील कुमार ने जस्टिस रियाज छागला की बेंच के सामने मानहानि का केस दायर किया था और तर्क दिया था कि अभिनेता के भाई और पूर्व पत्नी दोनों को सार्वजनिक रूप से ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जिससे नवाज की छवि खराब हो. इस पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. वैसे तो इस मामले की सुनवाई 30 मार्च को होनी थी, लेकिन इसी बीच एक और अपडेट सामने आया. पता चला है कि अभिनेता ने पूर्व पत्नी को अदालत के बाहर समाधान की पेशकश की है.
नवाजुद्दीन-आलिया-शमसुद्दीन के एक मामले की सुनवाई कल भी होनी थी. मामले की सुनवाई और मानहानि के मुकदमे के बीच समझौते का नोटिस मिलने पर आलिया हैरान रह गईं. वकील की ओर से जारी बयान में पूर्व पत्नी ने नवाज की मंशा पर सवाल उठाया है. उनका मानना है कि 100 करोड़ रुपये के मानहानि के मुकदमे के बाद इस तरह सेटलमेंट की बात करना अजीब है. अगर वह चाहते हैं कि मामले का निपटारा अदालत के बाहर हो, तो पहले मानहानि का मुकदमा वापस लेना होगा.
ये भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे की मौत के बाद बॉयफ्रेंड समर सिंह का आया पहला रिएक्शन, भोजपुरी एक्ट्रेस ने होटल में कर ली थी ख़ुदकुशी
कोर्ट ने कहा- आपस में मामला सुलझा लें
नवाजुद्दीन और आलिया के एक और मामले की सुनवाई 27 मार्च को होनी है. इससे पहले कोर्ट ने दोनों को उत्पीड़न के मामले को आपस में निपटाने का निर्देश दिया था. इसके बाद शनिवार को आलिया को नवाज के वकील से सेटलमेंट ड्राफ्ट मिला. इस मसौदे में कहा गया था कि 27 मार्च को होने वाली सुनवाई से पहले मामले को आपस में सुलझाने पर विचार किया जाए. इससे पहले 23 मार्च को हुई सुनवाई में दोनों इस बात पर राजी हुए थे कि वे बच्चों की खातिर अपने आपसी मसले को किनारे रखने को तैयार हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.