CSK
IPL 2023 CSK SWOT Analysis: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में टॉप टीमों में से एक है. इस टीम के पास दुनिया का सबसे खतरनाक कप्तान है, जो जानता है की हारी हुई लड़ाई भी कैसे जीती जाती है. 41 वर्षीय इस खिलाड़ी से आज भी विपक्ष डर से कांप जाता है. एक क्रिकेटर के रूप में उनका यह आखिरी सीज़न हो सकता है, इसलिए चेन्नई की टीम ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी.
सीएसके के साथ क्रिकेट फैंस का एक जज्बाती रिश्ता है और इसका सबसे अहम कारण है- कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. आईपीएल में सीएसके को हल्के में लेना किसी भी दूसरी टीम के लिए मूर्खता होती है. हालांकि पिछला सीजन इस टीम के लिए अच्छा नहीं रहा. मगर कहावत है न शेर जब कदम पीछे हटाता है, तो वह बड़ी छलांग मराता है.
आईपीएल के होम एंड अवे फॉर्मेट में वापसी के साथ सीएसके इस सीजन ‘चेपॉक’ स्टेडियम में सात मैच खेलने के लिए तैयार है. पिछले सीज़न में प्ले-ऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहने के बाद चेन्नई एक बार फपर कमबैक करने के इरादे से मैदान में आएगी. आईपीएल के नए सीजन में सीएसके को कुछ पुराने खिलाड़ियों की कमी खलेगी जबकि कुछ नए खिलाड़ियों के आने से टीम को काफी मजबूती मिली है.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं डेब्यू, Mumbai Indians ने की नए सीजन में धमाके की तैयारी
क्या है चेन्नई की ताकत?
बेन स्टोक्स की पावर-हिटिंग किसी भी खेल के परिणाम को बदल सकती है. वो एक बड़े ऑलराउंडर के रूप में टीम के लिए मैच विनर बन सकते हैं. ओपनिंग स्लॉट में डेवॉन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ सभी टीमों के बीच सबसे स्थापित जोड़ियों में से एक दिखते हैं. साथ ही जडेजा और मोईन अली भी काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं.
वो कमी जो सीएसके की है सबसे बड़ी कमजोरी
मुकेश चौधरी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जो सीएसके के लिये बड़ा झटका है. दीपक चाहर कमर और हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में पिछले साल की तरह इस बार भी गेंदबाजी सीएसके के लिए कमजोर कड़ी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.