Photo- Mumbai Indians (@mipaltan)/Twitter
DC vs MI Dream 11 prediction, IPL 2023: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया है. आईपीएल 2022 में अंतिम स्थान पर रहने वाले रोहित शर्मा की टीम के लिए आईपीएल 2023 अब तक बेहद खराब रहा है. मुंबई ने अपने पहले दो मैच हारने के बाद एक बार फिर तालिका में सबसे नीचे है. वहीं, दिल्ली का हाल भी इस बार काफी खराब है. क्योंकि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली भी अपने पहले दो मैच हार चुकी है. ऐसे में इस मुकाबले में ये दोनों टीमें पहली जीत की कोशिश में होंगी.
डीसी की चिंता का मुख्य क्षेत्र उनकी लड़खड़ाती बल्लेबाजी होगी. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका संघर्ष कम नहीं हो रहा. वहीं, मुंबई की बल्लेबाजी भी अब तक कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई है.
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए भिड़ंत की बात करे तो कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. मुंबई ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं दिल्ली को कुल 15 मैचों में जीत हासिल हुई.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: रिंकू सिंह के पांच छक्कों के बाद यश दयाल की मां ने छोड़ दिया था खाना, पिता बोले- किसी बुरे सपने जैसा था
पिच रिपोर्ट: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. यह मैदान काफी छोटा है, जिस कारण बैटर आसानी से बड़े शॉट लगाने में कामयाब हो जाते हैं.
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
MI: रोहित शर्मा (C), इशान किशन (WK), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, अरशद खान, ऋतिक शौकीन और पीयूष चावला.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, संदीप वॉरियर.
DC: डेविड वार्नर (C), अभिषेक पोरेल (WK), रोवमन पॉवेल, राइली रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव, एनरिक नॉर्त्या, मुकेश कुमार और खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर: पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, ईशांत शर्मा.
ड्रीम-11 बनाने के लिए सुझाव
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर (C), तिलक वर्मा (VC), सूर्यकुमार यादव, रोवमैन पॉवेल
ऑल राउंडर- अक्षर पटेल, कैमरन ग्रीन
विकेटकीपर – ईशान किशन
गेंदबाज- जेसन बहरनडॉर्फ, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.