RCB vs DC/IPL 2023
Virat Kohli vs Sourav Ganguly: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली के बीच का पुराना विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में हाई वोल्टेज मैच के बाद इन दोनों दिग्गजों ने हाथ नहीं मिलाया. इन दोनों ने एक दूसरे को इग्नोर किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आरसीबी और डीसी के बीच मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने खेल भावना दिखाने के लिए हाथ मिलाया. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कोहली और गांगुली ने हाथ नहीं मिलाया. कोहली डीसी के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत करते दिखाई दिए, जबकि गांगुली अन्य खिलाड़ियों से मिलने के लिए कतार में आगे बढ़ गए.
ये भी पढ़ें: नकल बॉल और यॉर्कर स्पेशलिस्ट, कौन हैं RCB के Vijaykumar Vyshak? जिन्होंने डेब्यू मैच में बरपाया कहर
https://twitter.com/king_Virat140/status/1647235776256589824?s=20
No handshake between Virat Kohli and Sourav Ganguly❓😳
📸: Jio Cinema#RCBvDC #IPL23 #IPL2023 #IPLonJioCinema pic.twitter.com/7iRoSq4kw7
— CrickDesi (@Crick_Desi) April 15, 2023
https://twitter.com/superking1815/status/1647234396444045313?s=20
Virat Kohli stares towards Sourav Ganguly and Ricky Ponting after takes the catch. 🔥 pic.twitter.com/EmuAzzzzMb
— × (@Sobuujj) April 15, 2023
यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जहां कुछ प्रशंसकों ने महसूस किया कि कोहली ने जानबूझकर गांगुली को नजरअंदाज किया जबकि अन्य ने सुझाव दिया कि यह सिर्फ एक संयोग था क्योंकि आरसीबी के बल्लेबाज पोंटिंग के साथ बातचीत में शामिल हो गए थे. बता दें इस वीडियो से पहले भी मैच के दौरान विराट कोहली और सौरव गांगुली को लेकर कई मीम्स और वीडियो सामने आए हैं. बता दें कि इन दोनों के बीच साल 2021 में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर विवाद सामने आया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.