Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/Twitter
RCB vs RR, IPL 2023: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 189 रन का बड़ा टोटल राजस्थान के सामने रखा. जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर के रूप में एक बड़ा झटका लगा. हालांकि पड्डीकल और जायसवाल की पार्टनरशिप के दम पर मैच में कमबैक किया. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रॉयल्स की पारी लड़खड़ा गई.
मगर अंतिम ओवरों में ध्रुव जुरैल की तूफानी पारी ने एक बार फिर राजस्थान की उम्मीदें जगाई लेकिन अंत में आरसीबी की 9 रन से जीत हुई. राजस्थान ने आरसीबी के 189 रन के जवाब में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: पहले ही बॉल पर कोहली को ‘बोल्ट’ ने किया बोल्ड, 23 अप्रैल से पुराना है किंग का गोल्डन डक से नाता
The Go Green Game did not disappoint! 💚
Our bowlers take us home in a thrilling contest, and we pick up back-to-back wins! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #GoGreen #RCBvRR pic.twitter.com/N9Mz4fHQOC
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 23, 2023
विराट की कप्तानी में लगातार दूसरा मैच जीता बेंगलुरु
विराट कोहली ने कार्यवाहक कप्तान की बखूबी भूमिका. बेशक वो बल्ले से कमाल नहीं कर पाए लेकिन उनकी कप्तानी टीम के काफी काम आई. मौजूदा सीजन की बात करें तो यह बेंगलुरु की 7 मैचों में चौथी जीत है. टीम पॉइंट्स टेबल के 5 नंबर पर है.
आरसीबी ने राजस्थान को दिया था 190 का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस की तीसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एक बड़े टोटल तक पहुंचने में मदद की.
दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार अर्धशतक जड़े. फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. वहीं, मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रन जड़े. हालांकि अंतिम ओवरों में राजस्थान ने एक बार फिर दमदार कमबैक किया और लगातार विकेट चटकाया. फाफ और मैक्सवेल के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ाई जरूर मगर तब तक आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा टोटल सेट कर लिया था. 20 ओवर के बाद आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.