Photo- Lucknow Super Giants (@LucknowIPL)/ Twitter
LSG vs RCB, IPL 2023: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी. उस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी. आरसीबी के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि ये टीम अब हार का खतरा नहीं उठा सकती.
इकाना स्टेडियम की सतह धीमी है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है. यहां स्पिनर बहुत प्रभावी होंगे, और 170-180 का स्कोर डिफेंडिंग हो सकता है.
शानदार फॉर्म में है लखनऊ
लखनऊ के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने पिछले हफ्ते मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा टोटल पोस्ट किया था – जिसमें 257 रन का विशाल स्कोर था. हालांकि, एलएसजी में परिस्थितियां स्पिनरों के लिए अधिक उपयुक्त हैं जो घरेलू पक्ष की ताकत के अनुरूप होने जा रही हैं, जिनके पास रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal, IPL 2023: 1000वें IPL मैच में छाया 21 साल का बल्लेबाज, 16 चौके और 8 छक्के की मदद से ठोका पहला शतक
Cooking up a spicy opening recipe for tonight 🤝🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #LSGvRCB pic.twitter.com/GAXOxi01d4
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 1, 2023
आरसीबी के पास अब भी मौका
दूसरी ओर, आरसीबी अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से 21 रनों से हारने के बाद जीत की राह पर लौटती दिखेगी. सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली उनके फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं और अगर बैंगलोर की टीम बदला लेने के लिए जीत हासिल करना चाहती है तो उसे एक बार फिर से आक्रामक प्रदर्शन करना होगा. अब तक खेले गए आठ मैचों में से चार जीतकर आरसीबी छठे नंबर पर है और अगर इस टीम को लंबा सफर तय करना है तो अब हारना मना है.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
RCB: विराट कोहली (C), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, डेविड विली और हर्षल पटेल
इम्पैक्ट प्लेयर : फाफ डु प्लेसिस, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और अनुज रावत.
LSG: केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (WK), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, यश ठाकुर, आवेश खान और रवि बिश्नोई.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा और मार्क वुड.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.