Bharat Express

Shaista Parveen: ‘बुर्का पहने महिलाएं आएं घर से बाहर’- मस्जिद से हुआ अनाउंसमेंट! फिर शाइस्ता ने पुलिस को ऐसे दिया चकमा

Shaista Parveen: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही पुलिस गांव में छापेमारी करने पहुंची. बुर्का पहनी महिलाएं आगे आईं और पुलिस टीमों को घेर लिया.

शाइस्ता परवीन

UP Police: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार चल रही है. पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही है, लेकिन उसको कामयाबी हाथ नहीं लग रही है. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन का अहम रोल है. खबरों के मुताबिक, यूपी एसटीएफ को बीते दिनों अतीक की पत्नी को पकड़ने के लिए काफी करीब पहुंच गई थी. लेकिन वह स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही और फरार हो गयी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि शाइस्ता प्रयागराज के हटुआ इलाके में है. सूत्रों ने कहा कि उसे अतीक के भाई अशरफ अहमद के ससुराल के पास देखा गया था.

मस्जिद से किया गया ऐलान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही पुलिस गांव में छापेमारी करने पहुंची. बुर्का पहनी महिलाएं आगे आईं और महिलाओं ने पुलिस टीमों को घेर लिया. इससे पहले मस्जिद से अनाउंसमेंट से घोषणा की गई थी कि सभी बुर्का पहने महिलाएं बाहर आ जाएं. उसके बाद कई महिलाएं बुर्का पहनकर अपने घरों से निकलीं और इसका फायदा उठाकर शाइस्ता परवीन वहां से फरार हो गई. अब इस गांव पर पुलिस और एसटीएफ की पैनी नजर है. साथ ही पुलिस अब उन लोगों को भी ट्रेस कर रही है जो शाइस्ता की मदद कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: “कांग्रेस हार के डर से ओछी बातें कर रही है, जनता सिखाएगी सबक”, जूनियर खड़गे के पीएम मोदी को ‘नलायाक’ बोलने पर CM बोम्बई ने किया पलटवार

सोलत हनीफ से पूछताछ कर जानकारी जुटायी थी

इससे पहले यूपी पुलिस ने नैनी जेल जाकर अतीक के वकील खान सोलत हनीफ से पूछताछ की, जो गैंगस्टर का करीबी है और उमेश पॉल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. हनीफ के इनपुट के आधार पर पुलिस को पता चला कि उमेश पॉल की हत्या से पहले शाइस्ता परवीन ‘लेडी डॉन’ मंडी पासी से मिली थी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read