RJD नेता यदुवंश यादव
Yaduvansh Kumar Yadav: आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव (Yaduvansh Kumar Yadav) ने ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जोकि अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. उनके इस बयान पर बड़ा विवाद भी खड़ा हो सकता है. यदुवंश यादव ने शनिवार को बिहार के सुपौल में एक कार्यक्रम में दौरान कहा कि “एक भी ब्राह्मण भारत देश के नहीं हैं, इनके डीएनए की जांच से ये पता चला है. सभी रूस और अन्य देशों से आए हैं, इन्हें उस समय वहां से भगाया गया और इसके बाद ये सभी भारत आए हैं.”
आरजेडी नेता यदुवंश यादव ने दावा करते हुए कहा कि “डीएनए परीक्षण से पता चलता है कि कोई भी ब्राह्मण इस देश का नहीं है और रूस से है और अब यहां बस गए हैं. ब्राह्मण हमें विभाजित करने और शासन करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उन्हें यहां से भगा देना चाहिए.”
#WATCH | "The DNA test shows no Brahmins belong to this country and are from Russia and now have settled here. Brahmins are trying to divide us and rule. We should chase them away from here," said RJD leader Yaduvansh Kumar Yadav in Bihar's Supaul yesterday pic.twitter.com/e2AOUPZTx1
— ANI (@ANI) May 2, 2023
हम सभी में फूट डालने की कोशिश
यदुवंश कुमार यादव ने अपने पूरे संबोधन में कहा था कि “ब्राह्मणों के द्वारा ही हम सभी को बांटने और आपस में झगड़ा लड़ाने का काम किया जा रहा है. ये लोग हम सभी के बीच फूट डालने का काम करते हैं. अब इन्हें हमें भी यहां से भगाना होगा.
BJP ने बोला हमला
वहीं, इस बयान पर बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि आरजेडी के नेताओ को अपने सलाहकार मनोज झा से पूछना चाहिए कि वो कहां से आए हैं? मनोज झा और संजय झा ही इसे ठीक से उन लोगों को बता सकते हैं”. उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि राजद नेता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.”
महागठबंधन की छवि खराब करने की कोशिश
आरजेडी नेता यदुवंश कुमार यादव का विवादित बयान महागठबंधन में उनकी सहयोगी पार्टी जेडीयू को पसंद नहीं आया है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा ने राजद नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि “राजद नेता द्वारा की गई टिप्पणी निंदनीय है. उन्होंने पूछा- परशुराम रूस से आए थे या किसी अन्य देश से? इस तरह की भद्दी टिप्पणियां राजद नेता सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए करते हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.