Bharat Express

Electricity Bill: बढ़ती इलेक्ट्रिसिटी बिल से हैं परेशान तो जानिए बिजली बचाने के 5 आसान तरीके

Electricity Bill: अपने घर की बिजली बचाना चाहते हैं या बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं, तो यहां जानिए ऐसे तरीकों के बारे में जो आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकते हैं.

सांकेतिक फोटो

Electricity Bill: आम आदमी के घर में बिजली बिल की समस्या आम बात हो गई है और इस गर्मी के मौसम में यह बिल और बढ़ने का पूरा अनुमान है. अधिकांश लोग चाहते हैं कि वे बिजली के बिल में कटौती कर सकें और इसे कम करने के उपाय खोज सकें. इसके साथ ही कुछ लोग पर्यावरण की चिंता करते हुए भी बिजली बचाने की सोचते हैं. तो यहां हम आपको बिजली बचाने और बिजली बिल कम करने के उपायों के बारे में बता रहे हैं. बिजली बचाने के लिए कुछ आदतों को अपने जीवन में लाना जरूरी है, ताकि बिजली की खपत को कम किया जा सके.

उपकरणों को बंद करना न भूलें

बिजली बचाने के लिए जब बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत न हो तो बिजली के उपकरणों को बंद कर दें. कई बार लोग एक काम करते हुए दूसरे काम में व्यस्त रहते हुए बिजली के सामान का स्विच ऑफ करना भूल जाते हैं. ऐसे में अतिरिक्त बिजली की खपत होती है. इसके लिए जरूरी है कि काम खत्म होते ही बिजली के उपकरणों को बंद कर दिया जाए.

ड्राफ्ट प्रूफिंग

ड्राफ्ट प्रूफिंग बिजली बचाने का एक सस्ता और अच्छा तरीका है. घर में बनी सूखारोधी खिड़कियां और दरवाजे घर के वातावरण को सामान्य रखने में मदद करते हैं.

पर्दे और दरवाजे बंद रखें

घर के उन कमरों को पूरी तरह से ढक दें जिनमें आप गर्मियों में ज्यादातर समय बिताते हैं. साथ ही खिड़कियों को पर्दे से ढक कर रखें, ताकि कमरे के अंदर की गर्मी कम हो, इससे कूलर और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कम होगा.

रसोई के उपकरणों पर बचत

किचन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल फ्रिज का होता है. यह लगभग 24 घंटे उपयोग की जाने वाली मशीन है. ऐसे में बिजली बचाने के लिए जरूरी है कि फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद रखा जाए. अगर दरवाजा थोड़ा भी खुला हो तो बिजली ज्यादा खर्च होती है. यह लापरवाही अक्सर बच्चों के साथ होती है, इसलिए घर के बड़े-बुजुर्गों को समय-समय पर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- IRCTC: आईआरसीटीसी दे रहा है जन्नत-ए-कश्मीर घूमने का मौका, 6 मई से शुरू होगा टूर, जानिए पूरी जानकारी

सौर ऊर्जा

घर या ऑफिस में सोलर पैनल लगाकर पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल कर बिजली का बिल काटा जा सकता है. यह एक बार के निवेश का सबसे अच्छा साधन है. इसके साथ ही यह प्राकृतिक ऊर्जा का भी स्रोत है और बिजली के बिल को कम करता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read