अखिलेश यादव
UP Politics: योगी सरकार पर लगातार हमलावर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर से यूपी की कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हमला बोला है. इस बार उन्होंने रामपुर और नोएडा की दो अलग-अलग घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में शासनिक हिंसा ने नई ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया है और भाजपाई दावों का खोखलापन उजागर हुआ है.
दिल्ली के निकट, उप्र के नोएडा की प्रतिष्ठित शिव नाडर यूनिवर्सिटी में विवि प्रशासन की लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण तमंचे से 3 गोली मारकर एक छात्रा की हत्या दर्दनाक घटना है। उप्र प्रशासन ने भी उतनी ही लापरवाही बरती है।
उप्र में शासनिक हिंसा ने नयी ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 22, 2023
ट्विटर पर ट्विट करते हुए अखिलेश ने कहा है कि, ”उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक स्थानीय कारोबारी के घर डकैती और उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना से पूरे प्रदेश में दहशत व्याप्त हो गई है. ऐसे अपराध उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के भाजपाई दावों का खोखलापन उजागर करते हैं.” इसी ट्विट में आगे उन्होंने सवाल खड़े करते हुए लिखा है कि, “अपराधियों के हौसलों के पीछे कौन है?”, तो वहीं एक अन्य ट्विट में उन्होंने नोएडा में शिव नाडर यूनिवर्सिटी में हुई घटना का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि, ”दिल्ली के निकट, यूपी के नोएडा की प्रतिष्ठित शिव नाडर यूनिवर्सिटी में विवि प्रशासन की लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण तमंचे से तीन गोली मारकर एक छात्रा की हत्या दर्दनाक घटना है. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने भी उतनी ही लापरवाही बरती है. प्रदेश में शासनिक हिंसा ने नयी ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया है.”
अखिलेश ने स्वास्थ्य सेवाओं पर भी खड़े किए सवाल
रामपुर और नोएडा की घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलने के बाद अखिलेश ने यूपी सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में भी घेरा है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री की लाख घोषणाओं और स्वास्थ्य मंत्री की तथाकथित छापेमारी के बावजूद प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर नहीं आ रही हैं.
उप्र के रामपुर में एक स्थानीय कारोबारी के घर डकैती और उसकी पत्नी व नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना से पूरे प्रदेश में दहशत व्याप्त हो गयी है। ऐसे अपराध उप्र में क़ानून-व्यवस्था के भाजपाई दावों का खोखलापन उजागर करते हैं।
अपराधियों के हौसलों के पीछे कौन है?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 22, 2023
उन्होंने आगे योगी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, जैसे भाजपा सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, वैसे ही मरीजों को दवा और इलाज मुहैया कराने में भी नाकारा साबित हुई है. इसी के साथ ये भी बोले कि, भाजपा सरकार ने जनता को महंगाई, भ्रष्टाचार और सिर्फ परेशानियां ही दी हैं. राजधानी लखनऊ के अस्पतालों की हालत भी शोचनीय है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.