India के किन राज्यों में कितनी सिगरेट पीने के बराबर है Pollution, यहां जानें
Israel Hamas Gaza War Situation : पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास की जंग तेज होती जा रही है. आज जंग के 14वें दिन गाजा में मौजूद सबसे पुरानी ग्रीक ऑर्थोडॉक्स सेंट पोर्फिरियस चर्च पर हमला किया गया, हमास ने इसका आरोप इजरायल पर लगाया है. हमास की अगुवाई वाले फिलिस्तीनी प्रवक्ता ने बताया कि कई लोगों के शव मलबे में फंसे हुए हैं और हमले में करीब 8 लोग घायल हुए हैं. गाजा का यह चर्च करीब 900 साल पुराना था. यह 1150 के दशक में बना था. पिछले 11 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुई जंग से बचने के लिए यहां कई मुस्लिमों और ईसाइयों ने पनाह ले रखी थी.
इजरायली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने रात भर में 100 से अधिक गाजा ठिकानों पर हमले किए. आईडीएफ के अधिकारियों ने कहा कि हमले में भाग लेने वाले हमास के सैनिक को मार गिराया. इजरायली सेना का कहना है कि उसने रात भर हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया और लेबनान में आतंकवादी ऑपरेटिव को मार गिराया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यरूशलेम में अरब नगर पालिका कार्यकर्ता पर हमला करने के संदेह में 2 यहूदी लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
इजरायली सेना ने आतंकी संगठन हमास के प्रवक्ता हसन यूसुफ को दबोच लिया है. CNN के मुताबिक, इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बताया कि सेना ने वेस्ट बैंक में छापेमारी के दौरान यूसुफ को पकड़ा. इससे पहले भी यूसुफ को कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. युसूफ ने इजरायली जेलों में कुल 24 साल बिताए हैं. इजरायली सेना के बयान में कहा गया कि आईडीएफ (IDF) ने 7 अक्टूबर से अब तक वेस्ट बैंक में 584 वांछित फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है.
इजरायली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) का कहना है कि उसने हमास की नौसैनिक कमांडो इकाई के सदस्य को मार डाला है. इसके अलावा आईडीएफ ने एली में जून में हुए घातक हमले के पीछे के आतंकवादी के वेस्ट बैंक स्थित अपार्टमेंट को भी ध्वस्त करने की बात कही.
इस बीच अमेरिकी नौसेना ने एक बयान में कहा कि लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोत ने यमन से संभवत: इजराइल पर दागी गई तीन मिसाइलों को रोका है. पेंटागन का कहना है कि यमन की मिसाइलें ‘संभावित’ रूप से इज़राइल को निशाना बनाकर बनाई गई थीं, जो ‘खतरनाक थीं’. वहीं, गाजा पर गुस्से के बीच इराक में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाकर 2 नए ड्रोन हमले किए जाने की बात भी कही जा रही है.
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट में बताया गया कि हमास के हमले में मारे गए 8 थाई नागरिकों के शव आज थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचाए गए हैं. हमास ने थाईलैंड, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और अमेरिका समेत कई देशों के नागरिकों को निशाना बनाया, और महिलाओं-बच्चों भी का कत्ल किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजरायल दौरे के बाद यूरोपीय संसद ने अमेरिका के नक्शे-कदम पर चलते हुए हमास को ‘खत्म’ करने का आह्वान किया. यूरोपीय संसद में पश्चिमी देशों के नेताओं ने कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए भी हर जत्न किया जाए. ब्रिटेन और फ्रांस के राष्ट्रपति भी इजरायल आ चुके हैं, दोनों ने इजरायल का साथ देने की हामी भरी. उन्होंने कहा- हमास आतंकवादियों का समूह है, जिसे खत्म करना जरूरी है.
यह भी पढ़िए: Israel Palestine Conflict: इजरायल पर दोतरफा हमले, गाजा-लेबनान से रॉकेट-मिसाइलें दागी गईं, मुस्लिम देश हो रहे एकजुट
इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल-हमास युद्ध के परिणामस्वरूप घायल हुए 301 लोग अस्पतालों में हैं, जिनमें 48 गंभीर हालत में और 173 मध्यम हालत में हैंऋ दक्षिणी इज़राइल में आतंकवादी समूह के बड़े हमले के बाद से कुल मिलाकर 4,834 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें लगभग 1,400 लोग मारे गए थे और कम से कम 203 लोगों को गाजा में अपहरण कर लिया गया था.
हमास और हिज्जबुल्लाह के हमलों के बीच इजरायल को अब हूती विद्रोहियों का भी सामना करना पड़ रहा है. हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है. ईरान समर्थक हूती विद्रोहियों ने इजराइल की तरफ दागीं 3 मिसाइलें दागीं. इजरायली मीडिया के अनुसार, हमास-इजरायल युद्ध में अब इजराइल के नए दुश्मन हूती विद्रोही भी मैदान में आ गए हैं. इजरायल को उनसे निपटना होगा.
मुस्लिम देश मिस्र (नया नाम इजिप्ट) ने साफ शब्दों में कहा है कि वो गाजा के लोगों को अपने यहां पनाह नहीं देगा. एक ओर जहां इजरायल गाजा से लोगों को निकालने पर आमादा है, वहीं, दूसरी ओर अभी तक कोई मुस्लिम देश गाजा से निकाले जाने वाले मुसलमानों को अपने यहां शरण देने को तैयार नहीं है. मुस्लिम देश बात तो कह रहे हैं कि वे फिलिस्तीनियों के साथ हैं, लेकिन ये सुहानुभूति जताने से ज्यादा कुछ लग नहीं रही. 15 अक्टूबर को मिस्र ने दो टूक ये कह दिया कि वो गाजा के लोगों को अपने सिनाई रेगिस्तान में रुकने की मंजूरी नहीं देगा. ऐसा ही बयान लेबनान की तरफ से भी आया.
— भारत एक्सप्रेस
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता और…
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 की मेज़बानी को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) का चयन होते ही…
दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपों पर बहस स्थगित करने की मांग…
जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि कई मामलों…
इनकम टैक्स पर सीए मनोज के पटवारी की किताब के विमोचन पर पहुंचे भारत एक्सप्रेस…
रूस की जासूस माने जाने वाली 'बेलुगा व्हेल' के समुद्र तट पर देखे जाने और…