हमास से युवक ने की अपील
Israel Hamas Gaza War Situation : पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास की जंग तेज होती जा रही है. आज जंग के 13वें दिन इजरायल पर 2 तरफ से हमला किया गया. गाजा से हमास और लेबनान से हिजबुल्लाह ने रॉकेट दागे. वहीं, गाजा में हुई बमबारी को लेकर इस्लामिक मुल्कों ने इजरायल और अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिए. वेस्ट बैंक से लेकर मिस्र की राजधानी काहिरा तक इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की गई. कहीं-कहीं झंडे भी जलाए.
मुस्लिम देशों में इजरायल के खिलाफ खड़ा होने का आवाह्न
57 मुस्लिम देशों के समूह इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने इजरायल के खिलाफ सभी मुस्लिम देशों से एकजुट होने का आवाह्न किया. वहीं, अरब लीग के चीफ अहमद अबुल घीत ने कहा- “गाजा में हो रही त्रासदी को तुरंत रोका जाना चाहिए. इजरायल मासूमों का खून बहा रहा है. विश्व समुदाय को उसके खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है.” दूसरी ओर 1980 में इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे चुके मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने भी कहा कि गाजा में अस्पताल पर हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है.
He stressed the need for joint efforts to halt Israel's unprecedented aggression and to ensure that humanitarian corridors are opened to facilitate access to medicines, foodstuff and basic needs of the Gaza Strip. pic.twitter.com/e32wLDDtBQ
— OIC (@OIC_OCI) October 18, 2023
UAE और बहरीन ने भी गाजा में हमले की आलोचना
इस्लाम के आरंभ के केंद्र सऊदी अरब ने भी गाजा में हॉस्पिटल पर हुए हमले को इजरायली सेना का घिनौना रूप बताया. शेखों के अगुआ ने कहा कि कोई शैतानी मानसिकता ही अस्पताल पर हमले करा सकती है. वहीं, इजरायल के साथ संबंधों को बेहतर कर चुके UAE और बहरीन को भी इजरायल की आलोचना करनी पड़ी. कतर ने गाजा अस्पताल पर हमले को जनसंहार बताया है. इसके अलावा इराक की राजधानी बगदाद में हजारों लोग सड़कों पर उतरे, जिन्होंने इजरायल के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया.
ईरान की धमकी- मुस्लिम देशों को रोकना मुश्किल हो जाएगा
मुस्लिम देशों में ईरान वो पहला देश है, जो हमास के 7 अक्टूबर के हमले पर जश्न मना रहा था. ईरानी संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए थे और ईरानी राजनेता हमास के लड़ाकों को फरिश्ते बता रहे थे. वहीं, जब इजरायल ने जोरदार पलटवार किया तो ईरान में इजरायल के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन शुरू हो गए. कल ईरान के सुप्रीम लीडर ने कहा- “अगर एक बार मुस्लिम देश भड़के तो इन्हें कोई रोक नहीं सकता.” गाजा अस्पताल पर हुए हमले के बाद ईरान के दर्जनों शहरों में इजरायल और अमेरिका के झंडे जलाए गए.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.