देश

Rajasthan Elections: प्रत्याशियों की दूसरी सूची से भी चौंकाएगी BJP! कई सांसदों को मैदान में उतारने का प्लान

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी कई बड़े फैसले ले रही है. इसका असर टिकट बंटवारे पर भी दिख रहा है. पार्टी ने अपनी पहली सूची में ही कई मंत्री और सांसदों को मैदान में उतार दिया है. वहीं अब अपनी अगली सूची के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक लेंगे. यह बैठक टिकट बंटवारे को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पार्टी अगली सूची के लिए कई और सांसदों को मैदान में उतार सकती है. जो केंद्रीय मंत्री भी हैं.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी काफी सोच समझ कर कदम रख रही है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी राजस्थान में सबसे ज्यादा मजबूत है. वहीं सर्वे में भी पार्टी को यहां आसानी से जीत मिलते हुए दिखाया गया है.

पहली सूची में इन दिग्गज नेताओं के नाम

राजस्थान चुनाव में 25 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी ने अपनी लिस्ट में सांसद राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़, नरेंद्र कुमार, दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, भागीरथ चौधरी और देवजी पटेल को टिकट दिया है. इन नामों को देखकर ही ऐसा लगता है कि पार्टी राज्य में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. बीजेपी ने अभी तक पहली सूची में 41 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें- गहलोत साहब और मेरे बीच प्यार देख बीजेपी के पेट में हो रहा दर्द- सचिन पायलट का पलटवार

दिल्ली में होने जा रही इस बैठक में जेपी नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राजस्थान चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद है. इसके अलावा प्रदेश के कई और वरिष्ठ नेता भी दिल्ली बैठक में शामिल हुए हैं.

उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हो रही बैठक में कई बड़े नेताओं को प्रत्याशी बनाया जा सकता है. सभी के नामों पर सोच विचार किया जा रहा है. वहीं इस बैठक वसुंधरा राजे भी शामिल हुई तो देखना होगा कि उनके कितने करीबी नेताओं को टिकट मिलता है, क्योंकि पिछली बार उनके कई करीबियों के टिकट को काटा गया था. बता दें कि राजस्‍थान में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. पार्टी ने पहली सूची में 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

33 mins ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

34 mins ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

55 mins ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

2 hours ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

2 hours ago