PFI से जुड़े एक शक्श को ATS ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारीं मालेगाव से हुई. वहीं इस मामले में आज मालेगाव कोर्ट में पेशी होने वाली हैं. मौलाना इरफान दौलत नदवी नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया गया. बता दें कि शहर के एक इमाम काउंसिल से जुड़ा हुआ था.आरोप की नदवी लोगो को बरगलाता था ,,कट्टर इस्लामिक मानसिकता के लिए हिन्दू विरोधी स्पीच देता था. साथ ही लोगो को PFI से जुड़ने के लिए प्रेरित करता था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.