Bharat Express

Amazon Layoff: मंदी की आंच भारत तक! ऐमजॉन इंडिया 1000 कर्मचारियों को करेगी नौकरी से बाहर

अमेज़न कंपनी दुनिया भर में 18,000 से अधिक पदों को समाप्त करने जा रही है. वहीं अमेज़न इंडिया में कुल 1 लाख लोगों में से 1 फीसदी यानि 1000 लोगों को कंपनी नौकरी से निकालने जा रही है.

Amazon

अमेजन ने की छंटनी की घोषणा

Amazon India Layoffs 2023 : दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon India) ने अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी एक बार फिर बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की  छंटनी कर सकती है. खास बात ये है कि कंपनी ने पहले जितनी छंटनी (Amazon Layoff) करने की बात कही थी, अब उसे बढ़ाकर करीब दोगुना कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ ने दिया हैं. इसी दौरान अब भारत में काम कर रहे कर्मचारियों का नंबर आने वाला है. कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक. कंपनी अपनी आर्थिक परिस्थितियों के कारण दुनिया भर में 18,000 से अधिक कर्मचारियों की  छंटनी करने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो अमेजन कंपनी के वैश्विक स्तर पर 18,000 पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों को हटाने को फैसला लिया गया है. वहीं इसके तहत भारत के लगभग 1,000 कर्मचारी के नौकरी पर भी संकट आ गया हैं. बता दें अमेजन कंपनी में भारत के करीब 1 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस फैसला के आने से यहां 1 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित हो सकते है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-यूपी में शीतलहर और कोहरे का कहर, जानें अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा उत्तर भारत में मौसम

जानिए क्या है मामला

इससे पहले खबर आई थी कि अमेजन ने 10 हजार से ज्‍यादा कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. वहीं कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कई पदों पर अब कर्मचारियों की जरूरत नहीं है, इसलिए कुछ पदों को खत्‍म करने का ऐलान किया गया है. ऐसे में प्रभावित कर्मचारियों का कार्यकाल 17 जनवरी, 2023 तक ही जारी रहेगा और उसके बाद सेवा समाप्‍त कर दी जाएगी.

मंत्रालय ने लिया एक्शन

अब इस मामले में केंद्रीय श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour) ने अमेजन कंपनी को सम्मन भेजकर बैंगलुरू में डिप्टी लेबर कमिश्नर (Deputy Labour Commissioner) के सामने पेश होने को कहा था. मंत्रालय ने अपने नोटिस में कंपनी को कहा था कि , सभी साक्ष्यों के साथ निजी तौर पर या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से इस तारीख और समय पर इस दफ्तर में अवश्य हाजिर हों. अमेजन के प्रतिनिधि ने बेंगलुरु में श्रम मंत्रालय के उप श्रम आयुक्त के समक्ष अपना बयान जारी कर दिया है.

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest