वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए यह घोषणा कि एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. आम चुनाव 2024 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के अंतिम पूर्ण बजट को पेश करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों और किशोरों के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा. वित्त मंत्री ने बताया कि,”अगले तीन वर्षों में 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए 38 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. वहीं बच्चों की शिक्षा व्यवस्था भी बेहतर होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवाओं और बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी भी खोली जाएंगी”
आपको बता दें कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय को 1997- 1998 में शुरू किया गया था. इसके जरिए दूर-दराज के क्षेत्रों में शेड्यूल कास्ट (एसटी) बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके. यह बच्चे उच्च और व्यवसायिक शैक्षिक सिलेबस में पढ़ने के अवसरों का लाभ उठा सकें और अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त सकें. अब सरकार इसी व्यवस्था को और आगे बढ़ाने जा रही है.
अपर भद्रा परियोजना के लिए भी ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को प्रस्ताव किया कि केंद्र चुनावी राज्य कर्नाटक में अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगा. वहीं वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि पीएम आवास योजना पर व्यय 66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 79,000 करोड़ रुपये हो गया है. सीतारमण ने निजी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए पूंजी व्यय बढ़ाने की भी घोषणा की है. कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अपर भद्रा परियोजना का मकसद थुंगा नदी से भद्रा जलाशय तक 17.40 हजार मिलियन क्यूबिक फुट (टीएमसी) और भद्रा जलाशय से 29.90 टीएमसी पानी लेना है.
कर्नाटक सीएम ने ट्वीट कर जताया आभार
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आभार व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘कर्नाटक की ओर से, मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार का अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.’’
– भारत एक्सप्रेस