Bharat Express

Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी, इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल की दाम, जाने ताजा रेट

petrol price today: भारतीय सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार सुबह नए दाम जारी कर दिए गए हैं. यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 6 पैसे सस्‍ता होकर 96.59 रुपये लीटर हो गया है.

Petrol-Diesel (1)

पेट्रोल पंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कच्चे तेल के दामों में थोड़ी नरमी देखी गई है. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर भी असर देखने को मिला. आज कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) कम हुए हैं तो कुछ शहरों में दाम बढ़े हैं. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

भारतीय सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार सुबह नए दाम जारी कर दिए गए हैं. यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 6 पैसे सस्‍ता होकर 96.59 रुपये लीटर हो गया है. जबकि डीजल में 6 पैसे कमी देखी गई है. वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये लीटर बिक रहा है, साथ ही डीजल भी 10 पैसे चढ़कर 89.76 रुपये लीटर पहुंच गया है.

कच्चे तेल की कीमत में आया हल्का उछाल

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 डॉलर या 0.19 प्रतिशत गिरकर 82.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. डब्लूटीआई (WTI) क्रूड की कीमत 75.83 डॉलर प्रति बैरल है.

इन चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के नहीं बदले दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर-
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर-
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर-
पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल कोलकाता में 92.76 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें-   Weather UPdate: पहाड़ों पर फिर शुरू होगी बारिश और बर्फबारी, दिल्ली में भी बदलेगा मौसम, जानें गर्मी से कब मिलेगी राहत ?

इन शहरों में बदले दाम

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर रोज नए दाम होते हैं जारी

बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों के नए दाम जारी होते है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका बेस प्राइस लगभग दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि हमें इतने महंगे पेट्रोल-डीजल खरीदने पड़ रहे हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read