Bharat Express

बाजार खुलते ही Sensex ने लगाई लंबी छलांग, इन कंपनियों के शेयर्स ने भरी उड़ान

Stock Market: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुला.

Stock market boom continues

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार.

Stock Market: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में रियलिटी और मीडिया सेक्टर में खरीदारी देखी गई. सुबह करीब 9.27 बजे सेंसेक्स 448.91 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 74,618.86 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 140.15 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 22,648.90 पर था.

बढ़त के साथ खुला बाजार

निफ्टी बैंक 407.25 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 48,761.40 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 333.05 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 48,794.85 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 142.55 अंक या 0.95 प्रतिशत चढ़कर 15,110.95 पर था.

बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, सकारात्मक शुरुआत के बाद, निफ्टी को 22,450 पर सपोर्ट मिल सकता है, इससे पहले 22,350 और 22,300 पर सपोर्ट मिलेगा. ऊपरी स्तर पर, 22,700 तत्काल प्रतिरोध हो सकता है, इसके बाद 22,750 और 22,800 स्तर तत्काल प्रतिरोध हो सकते हैं.

पीएल कैपिटल-प्रभुदास लीलाधर के विक्रम कासट ने कहा, “सकारात्मक बाजार प्रदर्शन के बावजूद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ के बाद ट्रेड वॉर के तनाव बढ़ने के कारण सेंटीमेंट सतर्कता बरतने वाला बना रहा. इस भू-राजनीतिक अनिश्चितता ने बाजार आशावाद को कम कर दिया.”

कई कंपनियों के शेयर्स उछले

इस बीच, सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और जोमैटो टॉप गेनर्स रहे. जबकि एचसीएल टेक, सन फार्मा, टीसीएस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे.

अमेरिकी बाजारों में, पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 0.85 प्रतिशत चढ़कर 41,841.63 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.64 प्रतिशत बढ़कर 5,675.12 पर और नैस्डैक 0.31 प्रतिशत बढ़कर 17,808.66 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में जकार्ता लाल निशान पर कारोबार कर रहा था. जबकि जापान, सियोल और चीन व हांगकांग हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- पतंजलि का बीमा क्षेत्र में धमाकेदार कदम: मैग्मा जनरल इंश्योरेंस पर कब्जा, क्या बाबा रामदेव बदल देंगे बाजार का खेल

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मार्च महीने में अब तक शुद्ध विक्रेता बने हुए हैं. उन्होंने 17 मार्च को 4,488.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 6,000.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर इसकी भरपाई की.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read