Bharat Express

Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट! क्या आपके शहर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल?

Petrol-Diesel Today Rate: ग्लोबल मार्केट में आज 29 दिसंबर 2022 को कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हुई है. लेकिन अभी भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के महानगरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चैन्नई में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.

Petrol-Deisel Rate

आज सुबह जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम (फोटो ट्विटर)

Petrol-Diesel 29 December Rate:  ग्लोबल मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इसी बीच भारतीय तेल कंपनियों ने आज सुबह यानी 29 दिसंबर 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए नए दाम के मुताबिक, अभी भी भारत में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के महानगरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चैन्नई में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. पिछले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था. लेकिन आज कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन उसके बावजूद भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हुए हैं.

आखिर बार भारत में मई के महीने में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटोती देखने को मिली थी. लेकिन तब से अभी तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए है. जनता को उम्मीद है नए साल 2023 से पहले सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर सकती है.

ग्लोबल मार्केट में किया हैं कच्चे तेल के दाम

इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम बीते दिन बुधवार को 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए थे. लेकिन आज इसमें गिरावट हुई है. अब इसकी कीमत यानी आज 29 दिसंबर 2022 को 82.72 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) की बात करें तो यह गिरकर 78.51 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

ये भी पढ़ें- Sitapur Accident: सीतापुर में अनियंत्रित बस तालाब से गिरी, 35 लोग घायल, 60 मजदूर थे सवार

नहीं कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजर में कच्चे तेल के दाम कम हो गए हैं. लेकिन भारत के दाम जस से तस बने हुए हैं. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए तो डीजल 94.27 लीटर की कीमत पर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए तो डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चैन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

अपने शहर में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं.  इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read