पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव (फोटो प्रतीकात्मक)
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड की कीमत लगातार बढ़ रही है और 86 डॉलर के करीब पहुंच गई है. इस बीच बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी असर पड़ा है. आज कई शहरों में कीमतें बदल गई हैं.
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां डीजल भी 11 पैसे गिरकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे गिरकर 96.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे गिरकर 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 107.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Petrol-Diesel Price Update: देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली- यहां पेट्रोल 96.72 रुपये तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मुंबई- यहां पेट्रोल 106.31 रुपये तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कोलकाता- यहां पेट्रोल 106.03 रुपये तो डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
चेन्नई- यहां पेट्रोल 102.63 रुपये तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की दर अलग-अलग होती है, क्योंकि केंद्र के अलावा राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए Indian Oil (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड पैक 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक मूल्य चेक करने के लिए एचपीप्राइस <डीलर कोड> 9222201122 नंबर पर भेजें और बीपीसीएल के ग्राहक पेट्रोल-डीजल कीमत चेक करने के लिए आरएसपी<डीलर कोड> लिख कर 9223112222 नंबर पर भेजें.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.