बाइक में पेट्रोल डलवाता हुआ शख्स
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतो में पिछले 24 घंटों के दौरान तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड आज करीब 1 डॉलर उछलकर 83.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. WTI की कीमत भी लगभग 0.70 डॉलर बढ़कर 78.30 डॉलर प्रति बैरल हो गई. यह वर्तमान में अपने पुराने रेट पर कायम है. हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. आज यानी 13 जनवरी 2023 को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के आधार पर तेल विपणन कंपनियां रोजाना बाजार और डीजल की कीमतों की समीक्षा कर कीमतें तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर सुबह अलग-अलग शहरों में पड़ोस और डीजल की कीमत की जानकारी अपडेट करती हैं.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. नई कीमतें सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी. पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद मूल कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है. यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल के दाम इतने ऊंचे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारतीय बाजार की फ्लैट शुरुआत, ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेत, निफ्टी 17,900 के नीचे
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, सीएनजी 79.56 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
इन शहरों में रेट बदल गए हैं
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. अहमदाबाद में पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 96.56 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 92.30 प्रति लीटर 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है.
अपने शहरों में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम
भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.