Petrol-Diesel Price Update
Petrol Diesel Price on 14 April 2023: ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 0.17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 86.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, WTI क्रूड ऑयल की कीमत में 0.17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 86.24 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी आज कई शहरों में ईंधन के दाम घटे है.
इन शहरों में घटे फ्यूल रेट-
-आगरा- पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 110 रुपये और डीजल 23 पैसे सस्ता होकर 89.44 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
-देहरादून – पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 95.28 रुपये और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 90.30 रुपये लीटर बिक रहा है.
-नोएडा – पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.77 रुपये और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.94 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
-गुरुग्राम – पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 97.10 रुपये लीटर और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 89.96 रुपये लीटर बिक रहा है.
-लखनऊ- पेट्रोल तीन पैसे सस्ता होकर 96.54 रुपये और डीजल भी तीन पैसे सस्ता होकर 89.73 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
-जयपुर – पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 108.08 रुपये और डीजल 31 पैसे सस्ता होकर 93.36 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने Salman Khan के नंबर को ही कर दिया ब्लॉक, आखिर क्यों किया था एक्ट्रेस ने ऐसा?
हर सुबह 6 बजे नई कीमत जारी
हर दिन सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल की डील में बदलाव होता है और नई सेल जारी की जाती है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्स ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका बेस प्राइस लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि हमें महंगे पेट्रोल-डीजल खरीदने पड़ रहे हैं.
अपने शहर में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम
भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की सेल अलग-अलग होती है, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए Indian Oil (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड पैक 9224992249 नंबर पर बांधना होगा. वहीं एचपीसीएल (एचपीसीएल) के ग्राहक मूल्य चेक करने के लिए एचपीप्राइस <डीलर कोड> 9222201122 नंबर पर भेजें. और बीपीसीएल (बीपीसीएल) ग्राहक पेट्रोल-डीजल कीमत चेक करने के लिए आरएसपी<डीलर कोड> नंबर पर नंबर 9223112222 लिखें.