संसद में आज बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री (फोटो ट्विटर)
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज (बुधवार) को 1 फरवरी सुबह 11 बजे साल 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी. इस बार के बजट सत्र में वित्त मंत्री कई राहत दे सकती हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ चीजों पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty Hike) बढ़ाने का भी ऐलान किया जा सकता है. सरकार ने बजट से पहले ही 35 सामानों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण के दौरान कर सकती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्री मिडिल क्लास के लिए सुरक्षा कवच माने जाने वाले हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है.
बजट को लेकर एक शख्स ने कहा, “गैस के साथ-साथ खाने पीने की चीजें सस्ती होनी चाहिए. आम आदमी के लिए सरकार अगर अपना पिटारा खोल दे तो राहत मिलेगी. लंबी दूरी की रेल यात्राओं में भी राहत मिलनी चाहिए.”
दिल्ली: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी।
एक व्यक्ति ने कहा, "गैस के साथ-साथ खाने पीने की चीजें सस्ती होनी चाहिए। आम आदमी के लिए सरकार अगर अपना पिटारा खोल दे तो राहत मिलेगी। लंबी दूरी की रेल यात्राओं में भी राहत मिलनी चाहिए।"#Budget2023 pic.twitter.com/SxwTd6OLit
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
मिडिल क्लास को महंगाई से राहत की उम्मीद
देश में महगांई ने आम जनता की कमर तोड़ रख है. ऐसे में जनता को उम्मीद है कि बजट के दौरान सरकार खान-पीने की चीजों पर थोड़ी राहत दी जाए. अब सबकी नजरें आज पेश होने जा रहे केंद्रीय बजट पर है. बता दें कि ये बजट केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. इस लिहाज से लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आम चुनाव से पहले इस बजट में सरकार लोगों की जिंदगी बेहतर करने के लिए क्या तोहफा देने जा रही है?
एक मिडिल क्लास परिवार की हेल्थ इंश्योरेंस पर छूट की लिमिट 25000 काफी नहीं है. इसमें में क्या किसी परिवार का क्या होगा. लोगों का हेल्थ ठीक रहे और लोग बीमारी से खर्च से बोझ से बचे रहे इसके लिए जरूरी है कि वो हेल्थ इंश्योरेंस लें, लेकिन भारी भरकम जीएसटी के बोझ और टैक्स में नाम मात्र की छूट के कारण लोग इससे छिटक जाते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस के तहत मिलने वाली टैक्स छूट की सीमा 1 लाख रुपये होनी चाहिए.
वहीं बजट को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि समाज के सभी तबकों के उम्मीदों वाला बजट होने वाला है. ये बजट सब की उम्मीद पर खरा उतरेगा.
समाज के सभी तबकों के उम्मीदों वाला बजट होने वाला है। ये बजट सब की उम्मीद पर खरा उतरेगाः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी#Budget2023 pic.twitter.com/Zad3b8Uzsd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
– भारत एक्सप्रेस