Bharat Express DD Free Dish

अगर सुपारी किलर नहीं करते राजा रघुवंशी की हत्या, तो सोनम के पास तैयार था प्लान बी, जानें कैसे करती मर्डर

इस हत्याकांड में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं. अब पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनम रघुवंशी ने हत्या के लिए प्लान बी भी तैयार कर रखा.

Sonam Raghuvanshi

राजा की हत्या के लिए सोनम रघुवंशी के पास था प्लान बी.

Raja Raghuvanshi Murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के चारों आरोपियों को बुधवार सुबह शिलांग पुलिस इंदौर से असम के गुवाहाटी लेकर पहुंची, जिसके बाद इन सभी को पुलिस सड़क के रास्ते शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई. दूसरी तरफ राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) का शिलॉन्ग के गणेश दास मेडिकल कॉलेज में उसका मेडिकल कराया गया. सोनम पुलिस की तीन दिन ट्रांजिट रिमांड पर है.

सोनम ने कराई थी राजा रघुवंशी की हत्या

मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) पर आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, राज सिंह कुशवाह और आनंद सहित चार अन्य लोगों के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है, जिसकी हाल ही में शादी हुई थी और वह हनीमून के लिए मेघालय गया था. जहां पर इन सभी ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या कर शव को खाईं में फेंक दिया था.

Sonam Raghuvanshi के पास तैयार था प्लान बी

इस हत्याकांड में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं. अब पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनम रघुवंशी ने हत्या के लिए प्लान बी भी तैयार कर रखा था, जिसमें अगर सुपारी किलर उसे नहीं मारते, तो खुद सोनम राजा की हत्या करती.

यह भी पढ़ें- राजा रघुवंशी के हत्यारों के लिए कौन सी सजा की मांग कर रहा परिवार? मां और भाई ने बताया, आप भी जान लीजिए

Sonam Raghuvanshi का प्लान बी

सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) प्लान बी के तहत पूरी तैयारी के साथ मेघालय पहुंची थी. उसने फैसला किया था कि अगर सुपारी किलर उन्हें नहीं मारेंगे, तो वह पहाड़ी से राजा को उस समय धक्का दे देगी, जब वो सेल्फी ले रहा होगा. सोनम ने ठान लिया था कि किसी भी हाल में राजा रघुवंशी को मेघालय में मौत के घाट उतारना है. हालांकि राज कुशवाहा के भेजे गए हत्यारों ने ही राजा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सोनम (Sonam Raghuvanshi) के सामने ही राजा की हत्या की गई, उस समय सोनम काफी खुश थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read