फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Election-2024: लोकसभा चुनाव-2024 की सात चरणों की वोटिंग अब पूरी हो चुकी है और अब सभी को 4 जून का इंतजार है. इस दिन वोटों की गिनती होगी. हालांकि इससे पहले सामने आए एग्जिट पोल्स में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने की सम्भावना जताई गई है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुबह 11 बजे पार्टी उम्मीदवारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं. फिलहाल ये बैठक वर्चुअल तरीके से होगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक शीर्ष नेताओं के साथ भी रणनीतिक बैठक की जाएगी.
बैठक में शामिल होंगे ये नेता
बैठक में 4 जून को होने वाली वोटों की गिनती के दिन को लेकर रणनीतिक तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. इस मौके पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और पार्टी के अन्य नेताओं के शामिल होने की बात सामने आ रही है.
सातवें चरण के चुनाव के दौरान भी हुई थी बैठक
बता दें कि शनिवार यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान था. इस दिन भी कांग्रेस की बैठक हुई थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हुई थी जिसमें गठबंधन के सभी दल शामिल थे. इस दौरान विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने गठबंधन को 295 से अधिक सीटें मिलने का दावा किया है. फिलहाल एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ चुके हैं जिसमें विपक्षी गठबंधन को 150 के करीब सीटें मिलते हुए दिखाई दे रही है. बता दें कि बैठक में सपा के साथ ही डीएमके, सीपीआईएम, आप, जेएमएम, शिवसेना यूबीटी, राजद, एनसीपी एसपी पार्टियों के नेता शामिल रहे थे.
एग्जिट पोल्स में एनडीए तीसरी बार भी बना रही है सरकार
बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है. इसी के बाद से एनडीए खेमे में उत्साह है. हालांकि इस बार भाजपा ने 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है. तो वहीं इस बार इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा किया है. फिलहाल 4 जून को आने वाले रिजल्ट में देखना ये है कि एग्जिट पोल और भाजपा व इंडिया गठबंधन के दावे कितने प्रतिशत सही साबित हुए?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.