Bharat Express

90 फीसदी बॉलीवुड नहीं लेता ड्रग्स, बायकॉट टैग हटना जरूरी- सीएम योगी से बोले सुनील शेट्टी

CM योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में बॉलीवुड के बड़े सितारों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री और बॉलीवुड सितारों के बीच यूपी में बन रही फिल्म सिटी पर काफी बातचीत हुई.

CM Yogi Adityanath

CM योगी आदित्यनाथ,सुनील शेट्टी,( फोटो)

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बॉलीवुड के कई सितारों से मुलाकात की. बॉलीवुड सेलेब्स और मुख्यमंत्री के बीच हुई मीटिंग में यूपी को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया’ के तौर पर प्रमोट किया गया. इस दौरान सुनील शेट्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड को लेकर कई मुद्दों पर बात की. सुनील शेट्टी ने ये भी कहा कि बॉलीवुड से बायकॉट टैग हटना जरूरी है.

एक्टर ने उठाया ड्रग्स का मुद्दा

5 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स से उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी पर बात की. मीटिंग में सुनील शेट्टी, कैलाश खेर, सुभाष घई, जैकी श्राफ, सोनू निगम, रवि किशन और बोनी कपूर समेत कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री से मीटिंग के दौरान सुनील शेट्टी ने ड्रग्स और बायकॉट जैसे मुद्दों को उठाया.

सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ’90 प्रतिशत बॉलीवुड ड्रग्स नहीं लेता है. वो सिर्फ कड़ी मेहनत करके लोगों तक अपना काम पहुंचाते हैं. इसलिए ये जरूरी है कि बॉलीवुड बायकॉट टैग को हटाया जाए. ताकि बॉलीवुड की बिगड़ी छवि को सुधारा जा सके.’ आगे वो कहते हैं, ‘इस टैग को हटाने की जरूरत है. टोकरी में एक सड़ा हुआ सेब हो सकता है, पर हम सभी ऐसे नहीं हैं. हमारी कहानियां और संगीत दुनिया से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस कलंक को दूर करने की जरूरत है. टोकरी में एक सड़ा हुआ सेब हो सकता है, पर हम सभी ऐसे नहीं हैं. हमारी कहानियां और संगीत दुनिया से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस कलंक को दूर करने की जरूरत है. कृपया इस संदेश को पीएम नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाएं.’

वहीं मीटिंग में शामिल हुए बॉलीवुड प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बोनी कपूर ने कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में शूट करने में सहज है. पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को क्राइम फ्री राज्य बना दिया है. इसलिए अब वहां भी शूटिंग करने में भी दिक्कत नहीं होती है. मैंने राज्य में दो फिल्मों की शूटिंग की है. आगे और भी फिल्मों की शूटिंग करने का प्लान है.’

ये भी पढ़ें-Rishabh Pant से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं Urvashi Rautela! यूजर्स करने लगे ट्रोल, बोले- फेम कमाने का ये क्या तरीका है

शिक्षा पर किया जाए फोकस

बोनी कपूर और सुनील शेट्टी के बाद सुभाई घई ने शिक्षा पर बात की. वो कहते हैं, ‘ये अच्छी बात है कि आप इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात कर रहे हैं. पर शिक्षा भी एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. ताकि आगे चलकर उत्तर प्रदेश को बाहर से टैलेंटेड लोगों को बुलाने की जरूरत ना पड़े.’

इसके अलावा कैलाश खेर ने उत्तर प्रदेश में एक एक आध्यात्मिक केंद्र की मांग की है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read