बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का बवाल जारी है. इसी बीच बीते दिन दूसरा वीकेंड शुरू हो गया है, जिसके चलते सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल गदर 2 ने हफ्ते भर की कमाई से 284 करोड़ कमाए थे, जो कि पठान के 378 करोड़ के कलेक्शन के बाद आता है. हालांकि गदर 2 ने केजीएफ 2 के 268 करोड़ और बाहुबली 2 के 247 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो सराहनीय है. इसी बीच आठवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिससे फैंस और भी खुश हो जाएंगे.
गदर 2 ने आठवें दिन 19.5 करोड़ की कमाई की
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक गदर 2 ने आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 19.5 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 304.13 करोड़ हो गई है. इतना ही नहीं गदर 2 हिंदी नेट फिल्म में 300 करोड़ कमाने वाली 12वीं फिल्म है. दुनिया भर में कमाई की बात करें तो गदर 2 ने दुनिया भर में 369 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 80 करोड़ है.
ये भी पढ़ें- Assembly Election 2023: राजस्थान में AAP लड़ेगी 200 सीटों पर चुनाव, जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट
1 हफ्ते में गदर 2 का कुल कलेक्शन
हफ्ते की कमाई की बात करें तो गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़, दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़, पांचवें दिन 55.40 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ की कमाई की. और सातवें दिन 23.28 करोड़, 284.63 करोड़, जो कि पठान के बाद दूसरे नंबर पर आता है. बता दें, गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है, जिसमें एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के किरदार में सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.