Ankita Lokhande House Photos: टीवी के बाद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अंकिता लोखंडे का मुंबई में बेहद ही आलीशान घर है. जहां वो अपने पति वक्की जैन के साथ रहती हैं. देखिए तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पिछले साल 14 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम रहें बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. दोनों अब मुंबई के एक लग्जरी हाउस में रहती हैं.
अंकिता का ये सपनों का घर मुंबई के पॉश एरिया में मौजूद है. जोकि एक 8 बीएचके फ्लैट है.
घर की एंट्रेस बेहद ही खुबसुरत है. जिसे हर त्योहार पर अंकिता लोखंडे फूलों से डेकोरेट करती रहती हैं.
अंकिता लोखंडे ने अपना पूरा घर ऑल व्हाइट थीम के साथ डेकोरेट किया है. जो देखने में काफी रॉयल लुक देता है.
ये अंकिता और विक्की के घर का शानदार लिविंग एरिया है. जहां पर व्हाइट सोफे लगे हुए है. जो कि इंटीरियर लुक देता है
वहीं घर में पूरा फर्नीचर भी व्हाइट और ऑफ-व्हाइट कलर का है. जिसे अंकिता ने ही पसंद किया है.
हम बात करें बालकनी की तो ये भी काफी स्पेशियस है. जहां पर घर में शुद्ध हवा आने के लिए कई सारे पौधे लगाए गए है.
अंकिता के घर का बाथरूम भी काफी स्पेशियस है. जहां पर आपको बाथटब से लेकर फ्लोरिंग तक सबकुछ परफेक्ट देखने को मिल जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.