Bharat Express

हिंदी सिनेमा के लिए बड़ी खुशखबरी, इंडस्ट्री में पहली बार हुआ पब्लिक हॉलीडे का ऐलान

Bollywood: हिंदी सिनेमा में पहली बार पब्लिक हॉलीडे का एलान, जानें कब-कब मिलेंगी छुट्टियां.

Bollywood

हिंदी सिनेमा में पहली बार पब्लिक हॉलीडे का एलान (फोटो)

Bollywood:  26 जनवरी, 15 अगस्त, होली-दिवाली से लेकर तमाम सार्वजनिक छुट्टियां मनाना आखिर किसे पसंद नहीं होता! अक्सर नौकरीपेशा लोग इन पर अपना हक समझते हैं. हालांकि, कुछ पेशे ऐसे भी होते हैं, जहां सार्वजनिक छुट्टियों जैसी कोई चीज नहीं होती. अब तक हिंदी सिनेमा भी इस लिस्ट में शुमार रहा. जी हां, सिनेमा एक ऐसी दुनिया है जहां छुट्टी का कोई दिन तय नहीं माना जाता. हर दिन फिल्म की शूटिंग होती है. हर दिन स्क्रिप्ट लिखी जाती हैं, फिल्मों पर काम जारी रहता है. हालांकि, अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी पब्लिक हॉलीडे मनाए जाएंगे! हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार पब्लिक हॉलीडेज की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 16: शालीन-टीना कर रहे थे बच्चें की प्लानिंग! बिग बॉस में होगी घरवालों की एंट्री

साल 2023 की अनिवार्य छुट्टियों की सूची जारी

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने बाकायदा वर्ष 2023 की अनिवार्य छुट्टियों की सूची जारी की है. सालभर में कुल 12 छुट्टियों का एलान किया गया है. हर महीने सितारों को एक सार्वजनिक अवकाश मिलेगा. इनमें जनवरी के महीने में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी मिलेगी. वहीं, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी दी जाएगी. मार्च के महीने में होली की छुट्टी (8 मार्च) को रहेगी. 22 अप्रैल को रमजान ईद की छुट्टी रहेगी. 1 मई को मजदूर दिवस की छुट्टी, 29 जून को ईद की और 29 जुलाई को मोहर्रम की छुट्टी का एलान किया गया है.

अगस्त के महीने में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की छुट्टी का एलान किया गया है. वहीं सितंबर में सितारों को गणेश चतुर्थी की छुट्टी मिलेगी. अक्टूबर  में दशहरा, नवंबर में एक दिन की दिवाली की छुट्टी मिलेगी और आखिरी महीने दिसंबर में क्रिसमस डे की छुट्टी का एलान किया गया है.

ये भी पढ़ें-अजय देवगन के भांजे अमन बॉलीवुड में करने जा रहे डेब्यू, अभिषेक कपूर अपनी फिल्म में करेंगे लॉन्च

सार्वजनिक छुट्टियों का पहली बार हुआ एलान

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार किया गया सार्वजनिक छुट्टियों का एलान बेशक सराहनीय है. न सिर्फ फिल्मी सितारों को बल्कि, फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले तमाम कामगारों को भी इनका फायदा मिलेगा. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्मी हस्तियां इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read