सलमान ने लगाई शालीन और एमसी स्टेन की क्लास
Bigg Boss: बिग बॉस 16 से जुड़ा एक नया प्रोमो हाल ही में सामने आया है. शो के प्रोमो में सलमान खान के गुस्से का शिकार होते हुए शालीन भनोट और एमसी स्टेन नजर आ रहे है. दोनों के बीच कुछ दिनों पहले भयानक लड़ाई हुई थी. शालीन और एमसी स्टेन दोनों ने एक-दूसरे को जमकर गालियां भी दी थी. सलमान खान अब दोनों के दिमाग को सही करने का काम करने वाले हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार इस बारे में दोनों को समझाया है. लेकिन किसी के भी दिमाग में ये बात बैठती ही नहीं है.
गुस्से में सलमान खान
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान हर किसी की अच्छाई और बुराई का जिक्र करते दिखते हैं. पहले वो कंटेस्टेंट को प्यार से समझाने की कोशिश करते हैं. फिर भी अगर वो ना सुधरें, तो उनकी क्लास लगाने से नहीं चूकते हैं. शालीन भनोट और एमसी स्टैन को भी सलमान खान कई बार प्यार से समझा चुके हैं. पर इस हफ्ते शालीन और स्टैन के बीच हुई लड़ाई ने सलमान को गुस्से में ला दिया.
वीकेंड का वार का प्रोमो आउट हो चुका है. प्रोमो में सलमान, शालीन और स्टैन पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान दोनों से बात करते हुए कहते हैं, ‘आप दोनों की हरकतों की वजह से आपकी मां और बहनों को क्यों गाली पड़ रही हैं. मैं आपको फिल इन द ब्लैंक्स देता हूं. होशियारी मत करो, शालीन कहते हैं कि ‘सॉरी सलमान भड़कते हुए कहते हैं कि ‘नहीं ये फिट नहीं होता है.’
View this post on Instagram
इसके बाद वो एमसी स्टैन पर आते हैं, ‘स्टैन इसकी डैश मैं स्टैन कहते हैं कि सॉरी सर आज के बाद नहीं देना होगा.’ सलमान जवाब में कहते हैं, ‘दे मेरो को लाइन दे.’ प्रोमो में सलमान खान का गुस्सा देख कर लग रहा है कि वीकेंड पर वो शालीन और स्टैन दोनों की जमकर फटकार लगाने वाले हैं. देखना होगा कि सलमान की डांट का दोनों कंटेस्टेंट पर कितना असर होता है.
ये भी पढ़ें- Harman Baweja: शादी के एक साल बाद पापा बने हरमन बावेजा, घर में हुई नन्हें राजकुमार की एंट्री
अंकित गुप्ता हुए बाहर
इस हफ्ते अंकित गुप्ता के घर से बेघर होने की खबर है. अंकित को घर से बाहर करने का फैसला जनता ने नहीं, बल्कि हाउसमेट्स ने किया है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शो में कम योगदान के चलते सभी ने अंकित को बाहर करने का निर्णय लिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.