Bharat Express

IAS अधिकारी बनना चाहती थीं मौनी रॉय, टीवी ही नहीं अब बॉलीवुड पर भी कर रही राज, ऐसे रखा था एक्टिंग में कदम

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. टीवी पर धाक जमाने के बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर एंट्री ली और यहां भी फैंस के दिलों पर राज किया.

मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नही है. वह ‘नागिग’ जैसे हिट शो और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं. उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. फिर चाहे वो किसी टीवी शो से हो या फिल्मों में निभाए गए किसी किरदार से. मौनी ने अपने अभिनय के सफर की शुरुआत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो से की थी. जबकि सच तो यह है कि उन्होंने कभी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था. तो फिर क्या बनना चाहती थीं मौनी रॉय? आइए जानते हैं.

इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ किया स्क्रीन शेयर

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में खलनायक की भूमिका निभाकर मौनी ने साबित कर दिया कि वह अपने निभाए हर किरदार में जान फूंक देती हैं. छोटे पर्दे से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अब इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. वह अपनी अद्भुत अभिनय प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले अक्षय कुमार और राजकुमार राव के साथ फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. मौनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म गोल्ड से अक्षय कुमार की ऑन स्क्रीन पत्नी बनकर की थी. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक से फैंस को अपना दीवाना बनाती रहती हैं. टीवी की तरह मौनी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं. लेकिन सच तो यह है कि मौनी कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.

ये भी पढ़ें- ये हैं भोजपुरी स्टार निरहुआ की असली पत्नी, आम्रपाली दुबे के साथ जुड चुका है एक्टर का नाम

एक्ट्रेस बनने का सपना देखा करती थीं मौनी

मौनी रॉय अब तक कई टीवी शोज और फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. लेकिन उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने  कभी अभिनेत्री बनने का सपना नहीं देखा था, वह अभिनेत्री बनना भी नहीं चाहती थी. वह एक बंगाली परिवार से थी, इसलिए गीत, संगीत और अन्य गतिविधियों में शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं थी. उनका शुरू से ही आईएएस बनने का सपना था. यह देखकर वह बड़ी हुई और यह सपना उसके पिता का भी था, लेकिन एक पल ऐसा आया और वह गलती से अभिनय में आ गई. लेकिन अब उन्हें एक्टिंग से काफी लगाव है. वह केवल एक अभिनेत्री बने रहना चाहती हैं. अगर उन्हें  कभी मौका मिले तो वह अपनी किताब भी लिखना चाहती है.

Also Read