Bharat Express

बचपन से लेकर बॉलीवुड के दिलचस्प पल तक…Priyanka Chopra ने शेयर की 15 अनदेखी तस्वीरें, एक्ट्रेस ने सुनाए पुराने किस्से

Priyanka Chopra Old Photos: प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती के तो दुनिया भर में चर्चे हैं. ऐसे में उनके फैंस उनकी तस्वीरों पर फिदा हो जाते हैं. लेकिन क्या आपने एक्ट्रेस की बचपन की ये तस्वीरें देखी हैं?

Priyanka Chopra shared old pictures

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की पुरानी तस्वीरें

Priyanka Chopra Old Photos: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को आज हर कोई जानता है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों से लोगों का दिल जीतती रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपनी सोशल मीडियो को लेकर सुर्खियों में है. इस बार दिग्गज एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी की पुरानी यादों को ताजा किया है. इस पोस्ट ने उनके फैंस को एक नई झलक दी, जिसमें प्रियंका ने अपने बचपन के दिनों से लेकर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत तक की कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं.

प्रियंका ने बचपन की प्यारी यादों को किया ताजा

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि “जब मैं अपनी फोटो लाइब्रेरी साफ कर रही थी, तो मुझे अपने जीवन के कुछ मजेदार तस्वीरें मिलीं.” इस पोस्ट के साथ प्रियंका ने अपने बचपन की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह बाइक पर बैठी हुई हैं, और उनका लुक उस समय के बड़े धूप के चश्मों में बेहद कूल लग रहा है. उन्होंने मजाक करते हुए लिखा कि यह 1983 के दशक का राजदूत मॉडल हो सकता है. वहीं दूसरी फोटो के लिए उन्होंने लिखा- ‘जैसा कि मैंने कहा फैशन पहले. हमेशा से देसी गर्ल रही हूं 1982.’

एक्ट्रेस ने सुनाए पुराने किस्से

इन बचपन की तस्वीरों में प्रियंका के कई प्यारे पल भी शामिल हैं, जिसमें कुर्सी पर सोते हुए उनका एक स्नैपशॉट, अपने पिता की गोद में उन्हें लेटे हुए एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर और लेह में एक पारिवारिक छुट्टी की तस्वीरें शामिल हैं, जो उनकी शुरुआती यात्राओं को दर्शाती हैं.

बॉलीवुड की शुरुआती झलकियां

इसके अलावा, तस्वीरों में उनका पहला करियर भी शामिल है, जो उनके बॉलीवुड सफर की शुरुआत को दर्शाता है, साथ ही बरेली में उनके पहले मॉडलिंग शूट की तस्वीरें भी शामिल हैं. इसके बाद पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह 1982 से देसी गर्ल हैं और 1987 में उन्हें अस्थमा का बुरा दौरा पड़ा था. फिर प्रियंका ने बोस्टन से एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि बोस्टन में बिताए समय ने उनके “आत्मविश्वास में बड़ा इजाफा” किया.

यह भी पढ़ें: ‘काश मैं तुम्हें…’ Vicky Kaushal की फिल्म ‘छावा’ देख थिएटर में फूट-फूटकर रोया छोटा बच्चा, Video देख एक्टर भी हुए इमोशनल

बचपन से था मॉडलिंग का शौक

प्रियंका ने अपनी मॉडलिंग के दिनों के भी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका पहला फोटोशूट बरेली में था. इसके अलावा, एक तस्वीर में वह दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने बताया कि यह बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत का एक अहम पल था. इसके अलावा, प्रियंका ने 1993 में अपने हेयरस्टाइल के बारे में मजाक किया, और यह स्वीकार किया कि यह शायद उनका सबसे बेहतरीन लुक नहीं रहा होगा.

“दोस्ताना” फिल्म के बिहाइंड द सीन

प्रियंका ने अपने एक और पोस्ट में “दोस्ताना” फिल्म के बिहाइंड द सीन की एक खास तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक सांप के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं. उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “क्यों? मत पूछो.” इस तस्वीर ने उनके फैंस को हंसी में डाल दिया और फिल्म के यादगार पलों को ताजा किया. इसके बाद उन्होंने पोस्ट के अंत में लिखा कि ”और भी बहुत कुछ हुआ, लेकिन इसके लिए एक और पोस्ट और शॉट्स के बीच एक और ब्रेक की आवश्यकता होगी. जल्द ही कुछ और पुरानी यादों के साथ मिलते हैं.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read