Bharat Express

Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी गदर-2 के आगे OMG 2 की न चली, जानें कितना रहा कलेक्शन

Gadar 2 and OMG 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े आ गए हैं. जानिए सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है.

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गदर की धूम देखने को मिल रही है. जहां सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ लगातार शानदार कमाई कर रही है, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म OMG भी अच्छी कमाई कर रही है. अगर दोनों फिल्मों की कमाई की तुलना करें तो ओएमजी 2 गदर 2 के सामने काफी पीछे है. आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है.

गदर 2 दिन 2 का कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collection Day 2)

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने इस फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने दूसरे दिन करीब 45 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं खबरें हैं कि पांच दिनों के वीकेंड में ये फिल्म करीब 175 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी.

OMG 2 ने दूसरे दिन कितनी की कमाई (OMG 2 Box Office Collection Day 2)

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन करीब 10 करोड़ की कमाई की. वहीं  रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन का कलेक्शन 15 करोड़ के आसपास है. कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में 25 करोड़ की कमाई कर ली है. माना जा रहा है कि दोनों फिल्मों को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिलेगा और ये दोनों फिल्में पांच दिनों में शानदार कलेक्शन करेंगी. इनके अलावा रजनीकांत की फिल्म जेलर भी इन दिनों सिनेमाघरों में है. ये फिल्म भी धमाकेदार कमाई कर रही है. जेलर ने रिलीज के दो दिनों में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- अब नहीं सुनने को मिलेंगी धारा 420, 302 और 144, भारतीय न्याय संहिता के बाद हुए बड़े बदलाव, जानिए अब किस नंबर से जाना जाएगा जुर्म

सिनेमाघरों में गदर 2 का क्रेज

आपको बता दें कि गदर 2 का क्रेज सिनेमाघरों में खूब देखने को मिल रहा है. सनी देओल के हिंदुस्तान जिंदाबाद डायलॉग पर खूब सीटियां और तालियां बज रही हैं. फिल्म की चर्चा इतनी है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी इसकी तारीफ कर चुके हैं. वहीं, कंगना ने ये भी कहा है कि अगर ये फिल्म सोलो रिलीज होती तो पहले दिन ही 60-65 करोड़ की कमाई कर लेती.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read