‘एक प्रेम कथा’ 15 जून को रिलीज हुई थी, इसने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ देशभर में तहलका मचा दिया था. तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी, भारत-पाकिस्तान बंटवारे का दर्द बयां करने वाले दृश्य आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं. जब भी सनी देओल की बात होती है तो ‘गदर’ के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन का जिक्र जरूर होता है. क्या आपको याद है गदर एक प्रेम कथा का वह हैंडपंप सीन कहां फिल्माया गया था? क्या आप जानते हैं कि सनी देओल ने उस आइकॉनिक सीन को कैसे शूट किया था? ‘फिल्म फ्राइडे’ में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
शूटिंग लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में हुई
खासतौर पर ‘गदर’ का ‘हैंडपंप सीन’ इसलिए याद आ रहा है क्योंकि फिल्म की हीरोइन अमीषा ने उस जगह की झलक दिखाई है जहां इसे शूट किया गया था. हालाँकि अब वह जगह पूरी तरह से बदल चुकी है, लेकिन यादें तो यादें ही हैं. अमीषा हाल ही में एक इवेंट के सिलसिले में लखनऊ पहुंची थीं। ऐसे में वह उस लोकेशन पर अपनी यादें ताजा करने गईं जहां ‘गदर’ की शूटिंग हुई थी. उन्होंने खासतौर पर उस लोकेशन का वीडियो शेयर किया है, जहां ‘गदर’ का आइकॉनिक हैंडपंप सीन शूट किया गया था.
वह जगह थी लखनऊ का फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, जो अब पूरी तरह से बदल चुका है. वीडियो में अमीषा जहां खड़ी नजर आ रही हैं, वहां चारों तरफ हरियाली है. वह बताती हैं कि जब फिल्म की शूटिंग हुई थी तो यहां ऐसा नहीं था.
अमीषा ने बताया कि अब लोकेशन काफी बदल गई है
वह कहती हैं, ”गदर का आइकॉनिक सीन यहीं शूट किया गया था। वह जगह मेरे पीछे है. यहां घास नहीं थी. उस समय यहां कोई बगीचा नहीं था। ये सब कुछ नहीं था. वहाँ केवल सीढ़ियाँ थीं. अमीषा थोड़ा आगे बढ़ती हैं और कहती हैं, ”जो पंप उखड़ा था, वह यहीं था. फिर हम सभी सीढ़ियों की ओर भागे. यहां हिंदुस्तान जिंदाबाद, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा का सीन हुआ.”
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.