Bharat Express

Bollywood: जब ‘कहो ना प्यार है’ के सुपरहिट होने पर ऋतिक रोशन के पिता को मारी गईं सरेआम गोलियां, जानिए कैसे बची जान

Bollywood News: ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अपने फिल्‍मी करियर में बतौर निर्माता कई शानदार फिल्में दी हैं. एक दौर ऐसा था जब फिल्मों के कारण ही उन पर जानलेवा हमला किया गया, तब उनकी जान जाते-जाते बची थी.

ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन

Rakesh Roshan Film Industry: दुनिया के सबसे स्‍टाइलिश एक्‍टर्स में गिने जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता को कौन नहीं जानता होगा! राकेश रोशन (Rakesh Roshan), जो एक जमाने में बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर रहे, वो एक बेहतरीन फिल्‍म निर्माता और लेखक भी हैं. अब तक उन्‍होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ कई शानदार फिल्में दी हैं. उनके द्वारा बनाई गई ‘कृष’ फ्रेंचाइजी बच्‍चों से लेकर बुजुर्ग दर्शकों को भी खूब पसंद आई. हालांकि, फिल्‍मी दुनिया का हिस्‍सा होने कारण राकेश रोशन की जान जाते-जाते बची थी.

दरअसल, 90 के दशक में बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया मंडरा रहा था. उस दौर में दाउद इब्राहिम और अबू सलेम जैसे डॉन फिल्‍म निर्माताओं और एक्‍टर्स को धमकी भरे कॉल करके पैसों की मांग करते थे औऱ जो पैसे नहीं देते थे उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता था. सिंगर गुलशन कुमार को सरेआम गोलियां मारी गईं. उसी तरह एक हादसा ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन के साथ भी हुआ है.

90 के दशक में राकेश रोशन ने जब अपने बेटे ऋतिक रोशन को लेकर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ बनाई तो वो थिएटर्स में छा गई. 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सन् 2000 में 60 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसका रनिंग टाइम 2 घंटे 52 मिनट (कुल समय सीमा-178 मिनट) था. ताबड़तोड़ कमाई के साथ ही इस फिल्‍म ढेरों अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे. यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही.

अंडरवर्ल्ड डॉन चाहता था वसूली
इस फिल्म के सुपर-डुपर हिट होने पर अंडरवर्ल्ड डॉन राकेश रोशन के पीछे पड़ गया. डॉन चाहता था कि फिल्‍म की कमाई में करोड़ों रुपये राकेश रोशन उसको दें, लेकिन राकेश रोशन ने हिम्मत दिखाते हुए उसे रकम देने से मना कर दिया. जिसके बाद डॉन बौखला गया और उसने राकेश रोशन को मरवाने की ठानी.

राकेश रोशन पर सरेआम हमला
एक दिन अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गों ने राकेश रोशन पर सरेआम हमला कर दिया. हमले में राकेश रोशन के कंधे और छाती पर गोलियां लगीं. इस घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने काफी मशक्कत के बाद उनकी जान बचा ली.

अबू सलेम ने चलवाई थीं गोलियां
हमले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपियों की काफी खोज की, तब पड़ताल के दौरान अबू सलेम का नाम सामने आया था. बताया जाता है कि दाऊद ने अबू सलेम को फिल्मी हस्तियों से वसूली की जिम्मेदारी सौंपी थी. बहरहाल, अबू सलेम नवी मुंबई की तलोजा जेल में अपने किए की सजा भुगत रहा है.

यह भी पढ़ें: दीपिका-रणबीर से लेकर सोहेल खान तक, नशे में झूमते कैमरों में कैद हुए ये सेलेब्स…



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read