Bharat Express

Jawan Box Office Collection Day 9: दूसरे वीकेंड पर ‘जवान’ ने बना डाला रिकॉर्ड, 9 दिनों में कमाये 410 करोड़

Jawan Box Office collection day 9: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने 9 दिनों में 410.88 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ये फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.

शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खुब धमाल मचा रही है. वहीं अगर हम 9 वें दिन के कमाई की बात करें तो एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान-नयनतारा स्टारर फिल्म जवान ने भारत में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं नौवें दिन भी फिल्म का शोर हैरान करने वाला है. बहरहाल, दूसरे वीकेंड से पहले ये दहाड़ बेहद दिलचस्प है.

नौवें दिन बॉक्स ऑफिस पर जवान की कमाई

बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, नौवें दिन इसने 21 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं भारत में फिल्म की कुल कमाई 210 करोड़ हो गई है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने 696.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके वीकेंड पर 750 करोड़ रुपये के पार जाने की उम्मीद है.

फिल्म ने हिंदी में 347.98 करोड़ रुपये की कमाई की

पहले हफ्ते की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 53.23 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 77.83 करोड़ रुपये, चौथे दिन 80.1 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 32.92 करोड़ रुपये की कमाई की. पांचवें दिन, छठे दिन 26 करोड़ रुपये, सातवें दिन 23.2 करोड़ रुपये और आठवें दिन 21.6 करोड़ रुपये कमाए है. हफ्ते का कलेक्शन 389.88 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें से फिल्म ने हिंदी में 347.98 करोड़ रुपये, तमिल में 23.86 करोड़ रुपये और तेलुगु में 18.04 करोड़ रुपये कमाए हैं.

ये भी पढ़ें- Jawan: ‘मेरा तो जवाब ही नहीं…’, जब ‘जवान’ के सक्सेस इवेंट में कुछ इस अंदाज में Shah Rukh Khan ने की खुद की तारीफ

आपको बता दें, शाहरुख खान की फिल्म जवान का दूसरा वीकेंड शुरू होने वाला है, ऐसे में फिल्म का आंकड़ा भारत में 500 करोड़ और दुनिया भर में 800 करोड़ के पार हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो जवान सबसे तेज ब्लॉकबस्टर कमाई के साथ पहले स्थान पर होगी.

Bharat Express Live

Also Read