Bharat Express

Mrs India Beauty Pageant: एस्ट्रोलॉजर के सिर पर सजा ‘मिसेज इंडिया 2023’ का ताज, जनिए कौन है ये महिला

Mrs India Beauty Pageant: ‘मिसेज इंडिया 2023’ को अपना विनर मिल गया है. ज्योति अरोड़ा के सिर पर ‘मिसेज इंडिया 2023’ का ताज पहनाया गया. आइए आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं.

ज्योति अरोड़ा बनीं ‘मिसेज इंडिया 2023’ की विनर

Mrs India Beauty Pageant: भारत में ग्यारह सालों से सुंदरता में विविधता का जश्न मनाया जाता है.  हर साल ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ में कई प्रतिभाशाली महिलाओं ने अपने सिर पर ताज सजाया है. ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ भारतीय विवाहित महिलाओं को अपनी सुंदरता, प्रतिभा, ग्लैमर और संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक मंच देती है, जहां कई महिलाएं अपनी टैलेंट से लाखों-करोड़ों महिलाओं को प्रेरित करती हैं. वहीं इस साल भी ये इवेंट दिल्ली के एरोस होटल में आयोजित किया गया. जहां ‘मिसेज इंडिया’ की विनर ज्योति अरोड़ा बनीं.

‘मिसेज इंडिया’ बनीं ज्योति अरोड़ा 

ज्योति अरोड़ा एक फेंग शुई मास्टर, टैरो रीडर और वास्तु विशेषज्ञ हैं. 18 मार्च 2023 को आयोजित हुआ ‘मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट’ में  ज्योति अरोड़ा (Jyoti Arora) ने क्लासिक कैटेगरी में ‘मिसेज इंडिया’ का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं अब उनके सिर पर विनर का ताज सजाया गया. इस दौरान इवेंट में ‘मिसेज इंडिया’ की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस, पूर्व क्वीन्स और रनिंग क्वीन्स के साथ स्पॉन्सर भी मौजूद थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Arora (@jyotiarora89)

इंटरनेशनल लेवल पर भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

इस इवेंट में मिसेज इंडिया पेजेंट’ की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस ने एक इंपोर्टेंट अनाउंसमेंट भी की. दीपाली ने बताया कि ‘मिसेज इंडिया’ की विनर ज्योति अरोड़ा अब इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करने वाली हैं. वह ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल’ (Mrs Asia International) में एक क्लासिक प्रतिनिधि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 13’ फेम दलजीत कौर ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से की शादी , टीवी सितारे शादी में शामिल हुए

कौन हैं ज्योति अरोड़ा?

इसके अलावा उन्होंने मिसेज इंडिया ग्लिटरिंग गॉडेस 2022-23 और मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सोशल मीडिया 2022-23 का खिताब भी जीता.  ज्योति ने इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद कॉर्पोरेट में सफल करियर बनाते हुए ज्योतिष और फेंगशुई में कदम रखा.  वह पिछले 10 वर्षों से एक ज्योतिषी, टैरो रीडर और फेंगशुई मास्टर के रूप में एक सफल करियर बना रही हैं. ज्योति टेलीविजन का भी एक लोकप्रिय चेहरा हैं.  राजनीति से लेकर क्रिकेट तक उन्होंने सटीक भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय समाचार चैनलों और कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रकाशकों पर ज्योतिष शो में भी अमूल्य योगदान दिया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read