Bharat Express

Kailash Kher: कर्नाटक में कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर हमला, कन्नड़ गाना की मांग कर रहे लड़कों ने फेंकी बोतल

Hampi Utsav: कैलाश खेर हम्पी उत्सव में अपनी गायिकी का जादू बिखेर रहे थे. लेकिन दो लड़के कन्नड़ गाने की मांग करने लगे. गाने की मांग करते हुए उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंक दी.

Kailash Kher:

कैलाश खेर (फोटो)

Kailash Kher:  तीन दिन के हम्पी महोत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव रविवार को 29 जनवरी तक चला. इस महोत्सव में कई जाने-माने सिंगर्स ने अपनी गायकी से समा बांधा. महोत्सव में मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने भी अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर किया. लेकिन जिस समय कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, उस दौरान 2 लड़कों ने स्टेज पर कैलाश खेर पर बोतल फेंक कर मारी.

कैलाश खेर पर दो लड़कों ने फेंकी बोतल

जानकारी के मुताबिक, कैलाश खेर हम्पी उत्सव में अपनी गायकी का जादू बिखेर रहे थे. लेकिन दो लड़के कन्नड़ गाने की मांग करने लगे. गाने की मांग करते हुए उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंक दी. ये हादसा रविवार को हुआ. बोतल फेंकने के आरोप में दोनों आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें-Shah Rukh Khan: पठान की सफलता के बाद ‘मन्नत’ पर उमड़ी फैंस की भीड़, बालकनी में चढ़ किंग खान ने किया डांस

तीन दिन का हम्पी उत्सव 27 जनवरी को शुरू हुआ था और 29 जनवरी तक चला. शुक्रवार शाम को प्रमुख बसवराज बोम्मई द्वारा उत्सव का उद्घाटन किया गया था.

कई बॉलीवुड और कन्नड़ सिंगर्स ने इवेंट में परफॉर्म किया. इसमें वर्ल्ड हेरिटेज साइट की महिमा दिखाने के लिए एक साउंड और लाइट शो भी शामिल था. इवेंट में कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात ने परफॉर्म किया. वहीं, बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-Pathaan Box Office Collection: सिर चढ़कर बोला ‘पठान’ का जादू, ओपनिंग वीकेंड में फिल्म की जबरदस्त कमाई, 5वें दिन बटोरे इतने करोड़

शानदार सिंगर हैं कैलाश खेर

कैलाश खेर की बात करें तो वो बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं. कैलाश खेर ने कई शानदार गाने गाए हैं. सिंगर का गाना ‘अल्लाह के बंदे हंस दे…’ तो रूह को छू लेता है. उनके गानों में वो दर्द और एहसास होता है, जो सीधा दिल पर लगता है. कैलाश खेर का कौन सा गाना आपका फेवरेट है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read