Adipurush: जून का महीना प्रभास के फैन्स के लिए बेहद खास होने वाला है. अभिनेता की फिल्म आदिपुरुष लंबे इंतजार के बाद 16 जून को रिलीज होगी. फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है. रामायण की कहानी पर आधारित आदिपुरुष की रिलीज से पहले मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है. क्या है वो, आइए जानते हैं.
आदिपुरुष के निर्माताओं का बड़ा फैसला
मेकर्स ने तय किया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट खाली रहेगी. यह आसन भगवान हनुमान को समर्पित होगा. यह भगवान हनुमान के प्रति लोगों की आस्था को दर्शाने के उद्देश्य से किया जाएगा. मेकर्स के बयान में लिखा है- जब भी रामायण का पाठ किया जाता है तो भगवान हनुमान वहां प्रकट हो जाते हैं.
यह हमारा विश्वास है. इस विश्वास का सम्मान करते हुए, आदिपुरुष की प्रत्येक स्क्रीनिंग के दौरान बिना बिके एक सीट आरक्षित रखी जाएगी. राम के सबसे बड़े भक्त के सम्मान का इतिहास सुनिए. इस महान कार्य की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की. हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में आदिपुरुष को बड़ी भव्यता के साथ देखना चाहिए.
ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष कई भाषाओं (तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़) में रिलीज होगी. ओम राउत ने फिल्म का लेखन और निर्देशन भी किया है. इसमें प्रभास राम के रोल में नजर आएंगे. कृति सेनन सीता की मां की भूमिका निभाएंगी. हनुमान का किरदार मराठी अभिनेता देवदत्त नागे निभा रहे हैं और आपको सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में देखने को मिलेंगे.
फिल्म 500 करोड़ में बनी है
आदिपुरुष एक बड़े बजट की फिल्म है, जो 500 करोड़ में बनी है. जब से फिल्म का टीजर सामने आया है. इसके बाद से ही इसे ट्रोल किया जाने लगा. प्रभास-सैफ अली खान के लुक को लेकर काफी विवाद हुआ था. फिल्म के वीएफएक्स का मजाक उड़ाया गया था. काफी हंगामे के चलते मेकर्स ने फिल्म के वीएफएक्स पर फिर से काम किया. फिल्म का ट्रेलर काफी तैयारी के साथ रिलीज किया गया था. जिसे देखने के बाद कई लोगों की नाराजगी दूर हो गई. अब देखना होगा कि रिलीज होने के बाद फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.