शाहरुख खान की फिल्म जवान का बॉक्स ऑफिस पर गजब का जादू देखने को मिल रहा है. जहां पहले दिन फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन यह आंकड़ा 235 से 250 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं अब तीसरे दिन फिल्म का आंकड़ा भारत में ही 200 करोड़ पार करने को तैयार है क्योंकि फैंस वीकेंड की छुट्टियों का फायदा उठाते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म जवान भारत में तीन दिनों में कितनी कमाई कर सकती है.
भारत में तीसरे दिन 70 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के आंकड़ों के मुताबिक, जवान भारत में तीसरे दिन 70 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, जिसके बाद फिल्म का आंकड़ा 197.50 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. दुनियाभर में यह आंकड़ा 300 करोड़ रुपये को पार कर सकता है, जो जवान का कुल बजट बताया जा रहा है.
पहले दिन दुनिया भर में 129 करोड़ रुपये की कमाई
कलेक्शन की बात करें तो जवान ने पहले दिन दुनिया भर में 129 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि भारत में यह आंकड़ा 74.5 करोड़ रुपये था. इसमें फिल्म ने हिंदी में 65.5 करोड़ रुपये, तमिल में 5.3 करोड़ रुपये और तेलुगु में 3.7 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन की बात करें तो शुक्रवार को भी जवान का कलेक्शन जबरदस्त रहा और 53 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें हिंदी में 47 करोड़ रुपये, तमिल में 3.5 करोड़ रुपये और तेलुगु में 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा.
ये भी पढ़ें- G20 Summit: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे अक्षरधाम मंदिर, बढ़ाई गई परिसर की सुरक्षा
जवान की स्टारकास्ट
बता दें, शाहरुख खान की फिल्म जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का जबरदस्त कैमियो देखने को मिला है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.