बहन कियारा की शादी में स्पेशल परफॉर्मेंस करेंगे मिशाल(फोटो)
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: कियारा आडवाणी अपने परिवार के बेहद करीब हैं और खासतौर पर अपने भाई मिशाल के यहां बता दें कियारा आडवाणी का छोटा भाई मिशाल एक म्यूजिशियन है और अब बहन की शादी के लिए उन्होंने खास तैयारी की है.
कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी कपल के लिए एक विशेष गाएंगे गीत
दरअसल बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी उनके संगीत समारोह में कपल के लिए एक विशेष गीत गाएंगे. मिशाल एक रैपर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. उन्होंने अपना पहला ट्रैक ‘नो माय नेम’ नवंबर 2022 में रिलीज किया था. दूल्हा-दुल्हन भी अपने खास दिन पर परफॉर्म करेंगे. फंक्शन की प्लेलिस्ट में ‘काला चश्मा’, ‘बिजली’, ‘रंगीसारी’, ‘डिस्को दीवाने’, ‘नचने दे सारे’ सहित कई अन्य शामिल हैं. कियारा और सिड अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ के रोमांटिक नंबर ‘रातां लंबी’ पर भी डांस करेंगे, जिसकी शूटिंग के दौरान उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया.
View this post on Instagram
मेहमान पहुंचे जैसलमेर
कियारा सिद्धार्थ की शादी के लिए कई सेलेब जैसलमेर पहुंच चुके हैं, जिनमें शाहिद कपूर, मीरा कपूर, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा शामिल हैं. इनके अलावा शादी में लगभग 100 मेहमानों के शादी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. कियारा आडवाणी की बेस्ट फ्रेंड ईशा अंबानी भी परिवार के साथ शादी में शिरकत करेंगी. हाल ही में अंबानी परिवार की सिक्योरिटी को एयरपोर्ट के पास स्पॉट किया गया था.
बता दें कि इसके अलावा शादी के बाद कपल दो रिसेप्शन भी देने वाला है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ और कियारा 12 फरवरी को अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित करेंगे जिसमें न केवल बॉलीवुड हस्तियां बल्कि मीडिया कर्मियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में काम किया था. शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे. फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म के बाद से ही दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ हाल ही में फिल्म मिशन मजनू में नजर आए थे. यह फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज की गई थी वहीं, कियारा को आखिरी बार फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में देखा गया था. इस फिल्म में वह विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं. यह फिल्म भी सिनेमाघरों में न रिलीज कर सीधे ओटीटी पर रिलीज की गई थी.