Bharat Express

Gadar Box Office: सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ का जलवा बरकरार, री-रिलीज पर हुई ताबड़तोड़ कमाई

मेकर्स ने ‘गदर 2’ को रिलीज करने से पहले माहौल बनाने के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ को 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया है.

‘गदर’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. जो इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. दरअसल, मेकर्स ने ‘गदर 2’ को रिलीज करने से पहले माहौल बनाने के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल की पुरानी फिल्म ‘गदर’ को 22 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया है. बता दें, इतने सालों बाद भी ‘गदर’ बॉक्स ऑफिस पर लाखों रुपये की कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए महज पांच दिन हुए हैं और इन पांच दिनों में ‘गदर’ ने अपने कलेक्शन से साबित कर दिया है कि ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.

इतनी कमाई साल 2001 में हुई थी

‘गदर’ ने साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 76.65 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 132.60 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें, ‘गदर’ ने साल 2001 में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया था.

ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: जखाऊ पोर्ट से आज शाम टकराएगा ‘बिपरजॉय’, कच्छ और सौराष्ट्र में रेड अलर्ट, एक लाख लोगों को किया गया शिफ्ट

22 साल बाद कमाए इतने करोड़

जबकि 22 साल बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 लाख रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन क्रमश: 45 लाख और 55 लाख रुपये की कमाई की. इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर इसने 1.30 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने सोमवार को 30 लाख रुपये का बिजनेस किया. वहीं, मंगलवार को 23 लाख का नेट कलेक्शन किया. यानी पांच दिनों में फिल्म ने कुल 1.83 करोड़ रुपये की कमाई की. यानी अब फिल्म का कुल कलेक्शन  134.43 करोड़ रुपए हो गया है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest