Bharat Express

The Kerala Story से पहले इन 5 मूवीज-वेब सीरीज पर भी हुआ जमकर बवाल, बैन करने की उठी चुकी है मांग

Controversial Movies Of Bollywood: बॉलीवुड में तमाम ऐसी फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं जिनकी रिलीज से पहले जमकर हंगामा हुआ. फिलहाल सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बवाल खड़ा हो गया है.

Controversial Movies Of Bollywood:  हाल ही में ‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे. फिल्म में 32 हजार लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका लव जिहाद के चंगुल में फंसकर धर्म परिवर्तन किया जाता है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसको लेकर बवाल मचा हुआ है. इस पर रोक लगाने के लिए राजनीतिक दल भी मुखर हो गए हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हुआ हो. विवादित फिल्मों की लिस्ट लंबी है.

पठान

‘पठान’ फिल्म का इक गाना था ‘बेशर्म रंग’ जिसमें शाहरुख खान की हरी शर्ट और दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी के रंग को विवादित बताया गया था. कई राजनीतिक दलों ने इसे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और इसमें बदलाव की मांग की जाने लगी.

द कश्मीर फाइल्स

‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी विवेक अग्निहोत्री ने लिखी है और उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है. फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है. मुस्लिम समुदाय ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की. यह फिल्म कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी है, जिस पर जमकर विवाद हुआ था.

पद्मावत

‘पद्मावत’ का पूरा विवाद रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी की घटनाओं को लेकर था. राजस्थान की करणी सेना समेत कुछ संगठनों ने आरोप लगाया था कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के प्रेम संबंधों को दिखाकर राजपूत समुदाय का अपमान किया है. करणी सेना ने फिल्म की शूटिंग के दौरान भी भंसाली पर हमला बोला था. जब ट्रेलर सामने आया तो करणी सेना ने इसका विरोध किया और जगह-जगह तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं करणी सेना के साथ-साथ नेताओं ने भी इस फिल्म पर राजनीतिक रोटी सेंकी.

ये भी पढ़ें- PS 2 Box Office Collection: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, 5 दिन में फिल्म ने की इतने की कमाई

उड़ता पंजाब

ड्रग्स के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर पहली आपत्ति इसके नाम को लेकर थी, जिसमें पंजाब शब्द जोड़ा गया था. सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि यह फिल्म पंजाब की छवि को खराब कर सकती है. फिल्म से पंजाब, राजनीति और चुनाव को हटाने के लिए कहा गया था. फिल्म को लेकर पंजाब में काफी राजनीति हुई थी.

आश्रम

प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन पर करणी सेना और बजरंग दल ने कहा कि इसमें हिंदू धर्म को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने भोपाल में इसके सेट पर तोड़फोड़ की और प्रकाश झा पर स्याही लगा दी. भी फेंका गया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read