Bharat Express

Tunisha Sharma Death: तुनिशा शर्मा का आज होगा अंतिम संस्कार, आरोपी शीजान की बहनों ने कहा- हमें ज्यूडिशियरी पर भरोसा

Tunisha Sharma Death: जीशान की बहनों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी ‘खामोशी’ को ‘कमजोरी’ न समझा जाए. उन्होंने कहा, “सही समय आने पर हम बोलेंगे, लेकिन अभी के लिए हमारी निजता का सम्मान करें.”

Tunisha Sharma

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (फोटो ट्विटर)

Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का आज दोपहर 3 बजे तुनिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इतना ही नहीं तुनिशा मामले में फिर एक नया खुलासा सामने आया है. आरोपी शीजान ने पुलिस को बताया है कि उनका और तुनिशा का ब्रेकअप तीन महीने के अंदर ही हो चुका था और दोनों के बीच में उम्र का भी काफी फासला था. तुनिषा शर्मा के प्रेमी और ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ के सह-कलाकार शीजान खान (Sheezan Khan) की बहनें शफाक नाज और फलक नाज ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि उनके परिवार को कुछ ‘गोपनीयता’ दी जाए.

शफाक पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत’ से चर्चित हुईं और फलक कई धारावाहिकों, विशेष रूप से ‘ससुराल सिमर का’ में भी देखी गई थी. उन्होंने एक बयान में लिखा है कि “जितना हर कोई ‘कहानी के दूसरे पक्ष’ को जानने के लिए उत्सुक है, हम भी उतना ही उत्सुक हैं, लेकिन फिलहाल हम चाहते हैं कि आप इस गंभीर स्थिति में हमें गोपनीयता की अनुमति प्रदान करें. दोनों ही परिवार इस समय पीड़ित हैं. सही समय आने दें और हम निश्चित रूप से मामले का समाधान करेंगे, यह सही समय नहीं है.”

ये भी पढ़ें- Year Ender: 2022 में 38 बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को 2040 करोड़ का हुआ नुकसान, कन्नड़ की 5 फिल्मों ने बटोरे 2056 करोड़

फंसाया जा रहा- शीजान की बहनें

शीजान की बहनों ने कहा कि”मौत एक दर्दनाक स्थिति है, लेकिन सभी को प्रभावित परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करने और उन्हें शोक मनाने और पहले अंतिम संस्कार के साथ आगे बढ़ने को मौका देना चाहिए. यह एक ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि हमने एक अनमोल आत्मा को खो दिया और दूसरे को गिरफ्तार किया जा रहा है.”उनकी बहनों ने कहा कि यकीन है कि उन्हें ‘फंसाया’ जा रहा है. तुनिषा की मां द्वारा दायर एक पुलिस शिकायत के आधार पर शीजान पर आईपीसी की धारा 306  के तहत आरोप लगाया गया है, जिसमें अधिकतम 10 साल की कैद का सजा होती है. बहनों ने कहा, “शीजान के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को फैसला लेने दीजिए.” बहनों ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी ‘खामोशी’ को ‘कमजोरी’ न समझी जाए

भारत एक्सप्रेस

Also Read