Bharat Express

Chhello show: प्रियंका चोपड़ा को कैसी लगी ऑस्कर एंट्री ‘छेल्लो शो,’ जानिए एक्ट्रेस का रिएक्शन

Chhello Show Oscar: मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भारत की ऑस्कर एंट्री फिल्म ‘छेल्लो शो’ को देखा है. इसके बाद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.

Chhello Show

प्रियंका चोपड़ा (फोटो)

Chhello Show:  बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस  प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. बेशक लंबे समय से  प्रियंका चोपड़ा फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. देर रात प्रियंका चोपड़ा ने भारत की तरफ से ऑस्कर (Oscar 2023) के लिए भेजी गई गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ (Chhello Show) को लॉस एंजलिस में में देखा है. इस फिल्म को देखने के बाद  प्रियंका का रिएक्शन भी सामने आया है.

प्रियंका चोपड़ा को रास आई ‘छेल्लो शो’

गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ (द लास्ट शो) को देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्टर शेयर किया है. प्रियंका चोपड़ा की इस इंस्टा पोस्ट में ‘छेल्लो शो’ के मेकर्स और चाइल्ड आर्टिस्ट भविन राबरी की तस्वीरें नजर आ रही हैं.

प्रियंका ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ‘मैं हमेशा उस इंडस्ट्री को सपोर्ट करती हूं जिसने मुझे सब कुछ सिखाया है. जो भी मैं अपने काम के बारे में जानती हूं. भारतीय सिनेमा से निकलने वाली शानदार फिल्मों पर काफी गर्व है. छेल्लो शो उनमें से एक खास फिल्म है. गुड लक टीम जाओ और उन्हें (ऑस्कर) ले आओ. लॉस एंजलिस में ‘छेल्लो शो’ के प्रीमियर के लिए मेकर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद.’ इस तरह से छेल्लो शो को देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपना रिएक्शन दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 16 फेम निमृत कौर को मिल रहीं रेप और जान से मारने की धमकियां, प्रियंका चाहर पर बरसे पिता

ऑस्कर की रेस में ‘छेल्लो शो’

भारत की ओर से ‘छेल्लो शो’ (Chhello Show) फिल्म को दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो ऑस्कर  (Oscar 2023) के लिए भेजा गया है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लिखा है कि- ‘एक क्षेत्रीय भाषा (गुजराती) फिल्म, जिसे 95वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियल तरीके से भेजा गया है. डायरेक्टर पान नलिन की ये फिल्म एक बेहतरीन मूवी है. जिसकी कहानी 9 साल के एक बच्चे का सिनेमा के लिए अनोखा लगाव दिखाती है.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read