Bharat Express

MP News: बालिका संरक्षण गृह से लापता हुईं 26 बच्चियां झुग्गी-झोपड़ी और छावनी से बरामद, 2 अफसरों को किया गया निलंबित

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बालिका गृह से लापता हुई बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. बिना किसी परमिशन के चल रहे इस अवैध बालिका गृह से 26 बच्चियां गायब हो गई थीं.

26 बच्चियों को सकुशल किया गया बरामद

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बालिका गृह से लापता हुई बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. बिना किसी परमिशन के चल रहे इस अवैध बालिका गृह से 26 बच्चियां गायब हो गई थीं. जिसमें से 10 आदमपुर छावनी इलाके से सकुशल मिली हैं. इसके अलावा 13 बालिकाओं को अयोध्या नगर की झुग्गियों और 2 लड़कियों को टॉप नगर के अलावा एक को रायसेन जिले से बरामद किया गया है. पुलिस ने इन बच्चियों की पहचान करके इन्हें इनके घरों को भेज दिया.

26 बच्चियां लापता हो गई थीं

मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल में बालिका छात्रावास का अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा था. इस बालिका गृह को प्रशासन की ओर से कोई भी अनुंमति नहीं दी गई थी. बालिका गृह में कुल 68 बच्चियां रह रही थीं. जिनमें से 26 बच्चियां लापता हो गई थीं. पुलिस को सूचना मिलने के बाद इन बच्चियों की तलाश की जा रही थी. जिसमें पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सभी लापता हुई 26 बच्चियों को अलग-अलग जगहों से बरामद कर लिया.

दो अफसरों को किया गया सस्पेंड

बच्चियों के लापता होने के बाद अवैध तरीके से चल रहे इस बालिका संरक्षण गृह को लेकर सरकार ने जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की थी. जिसमें पूर्व सीडीपीओ विजेंद्र प्रताप सिंह और सुपरवाइजर कोमल उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया.

सीएम ने दिए सख्त निर्देश

सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार (6 जनवरी) को अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में अवैध बाल संरक्षणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाए कि एक भी अवैध बाल संरक्षण गृह न चलने पाए.

यह भी पढ़ें- Congress: कांग्रेस ने गठित की कई राज्यों की चुनाव समिति, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, MP में बनाया खास प्लान

लापता बच्चियों की सकुशल बरामदगी के बाद सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉसाीर्म X पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा है कि “भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित बालगृह से लापता बालिकाओं की तस्दीक हो गई है. सभी बेटियां सुरक्षित हैं और इनकी पहचान भी कर ली गई है. एक भी दोषी और लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read