Bharat Express

Republic Day 2024: 75वें गणतंत्र दिवस पर CISF की वीरांगनाओं ने दी भारत एक्‍सप्रेस ऑफिस में विशेष प्रस्‍तुति

75वें गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से भारत एक्‍सप्रेस न्‍यूज नेटवर्क के हेडऑफिस में विशेष प्रस्‍तुति दी गई. यहां देखिए तस्‍वीरें-

Bharat Express CISF

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर की बैंड-परफोर्मेंस

75th Republic Day 2024: आज 26 जनवरी को भारत में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भारत एक्‍सप्रेस न्‍यूज नेटवर्क के मुख्‍यालय में ध्‍वजारोहण किया गया. राष्ट्रगान के उपरांत सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की महिला जवानों ने राष्‍ट्रीय गीतों पर विशेष प्रस्‍तुति दी. इस दौरान महिला बैंड में 84 महिला संगीतकार शामिल हुईं. उन्‍होंने ‘सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍ता हमारा…’ की धुन सुनाई.

यहां तस्‍वीरों में आप देख सकते हैं कि 75वें गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की वीरांगनाओं ने भारत एक्‍सप्रेस ऑफिस में कैसे प्रस्‍तुति दी. CISF को हिंदी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कहा जाता है, इस बल की स्‍थापना 10 मार्च, 1969 को संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी. यह गृह मंत्रालय के तहत सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है.

75th republic day 2024

‘सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍ता हमारा…’

गणतंत्र दिवस पर आज CISF के महिला बैंड में शामिल 84 संगीतकारों ने राष्‍ट्रीय गीतों की धुन सुनाई. उनके वीडियो को आप भारत एक्‍सप्रेस न्‍यूज नेटवर्क के टीवी चैनल पर देख सकते हैं. भारत एक्‍सप्रेस न्‍यूज नेटवर्क के यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.

75th republic day 2024

सीआईएसएफ की जिम्‍मेदारियां

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की देशभर में अनेकों स्‍थानों पर तैनाती होती है. इसका मुख्य कार्य देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, ऐतिहासिक स्मारकों और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी भवनों की सुरक्षा करना है.

75th republic day 2024

CISF भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसमें लगभग 1.63 लाख कर्मचारी हैं. इस बल की 103 बटालियनें हैं, जो देशभर में तैनात हैं. सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए CISF के जवानों को कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है और वे आधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस होते हैं.

यह भी पढिए- भारत एक्सप्रेस में धूमधाम से मना गणतंत्र का महापर्व, चेयरमैन उपेन्द्र राय ने साथियों के लिए लिखा खास संदेश

Bharat Express Live

Also Read