सांकेतिक फोटो
Indigo Airlines: दिल्ली से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में अचानक एक शख्स ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की. इसके बाद प्लेन में जोरदार हंगमा मचने लगा. हवा में हो रही इस घटना ने फ्लाइट में बैठे लोगों को डर के माहौल में डाल दिया. हालांकि प्लेन के अंदर क्रू मेंबर्स ने शख्स को रोक लिया. इसके बाद जब फ्लाइट ने लैंड किया तो आरोपी शख्स को क्रू के सदस्य ने उसे पहचान लिया और कार्रवाई के लिए उसे अधिकारियों को सौंप दिया.
एयरलाइन द्वारा सीआईएसएफ (CISF) सहायक कमांडेंट को लिखे पत्र में कहा गया है कि, “आपको सूचित किया जाता है कि फ्लाइट 6ई 6341 बे नंबर 52 (Bay Number 52) में पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट पर विमान के पहुंचने के बाद क्रू-मेंबर के सदस्य ने उस शख्स को पहचान लिया, जिसने उड़ते विमान में आपातकालीन निकास द्वार (Emergency Exit Door) खोलने की कोशिश की थी.”
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी की घटनाएं
इससे पहले इंडिगो की ही एक फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु जा रही 6ई 308 उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में आपातकालीन निकास द्वार को खोलने का प्रयास किया था. तब भी क्रू के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया था. तब पुलिस ने बताया था कि शराब के नशे में धुत प्रतीक ने विमान में बैठे अन्य यात्रियों को परेशान करने की कोशिश की. इस दौरान उसने आपात निकास द्वार को खोलने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- अब सोचने से ही चलेगा KeyBoard और Mouse…इंसान के दिमाग में चिप लगाने की एलन मस्क को मिली मंजूरी, ऐसे होगी रिसर्च
इसके अलावा आठ जुलाई को भी हैदराबाद से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने टेक ऑफ के दौरान प्लेन के इमरजेंसी गेट का कवर खोल दिया था. क्रू मेंबर ने पैसेंजर को ऐसा करते देखा तो उसे तुरंत वहां से हटा दिया और कवर लगा दिया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.