Bharat Express

Punjab: आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा गिरफ्तार, जानें ED ने किस मामले में की कार्रवाई

MLA Jaswant singh gajjan majra Arrested: पंजाब के अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसवंत सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ED ने 3-4 समन जारी किए थे. हालांकि, वो पूछताछ के लिए नहीं गए थे.

Jaswant Singh Gajjan Majra

आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा

Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा आज गिरफ्तार कर लिए गए. उनके खिलाफ बैंक फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यह कार्रवाई की. ED ने 40 करोड़ बैंक फ्रॉड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था.

बता दें कि जसवंत सिंह गज्जन माजरा पंजाब के अमरगढ़ से ‘आप’ के विधायक हैं. उन्हें ED के अधिकारियों ने एक सार्वजनिक बैठक के दौरान उनके समन को नजरअंदाज करने के बाद पकड़ा. इस कार्रवाई से राजनीतिक तनाव बढ़ गया है और आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर उन्हें बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

MLA पर थे करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप

ED ने ‘आप’ के विधायक को पूछताछ के लिए 3-4 समन दिए थे, लेकिन वो पूछताछ में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद ED ने जसवंत सिंह गज्जन माजरा को आज गिरफ्तार कर लिया. ऐसी खबरें हैं कि पिछले साल सितंबर में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित ₹41 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में जसवंत सिंह गज्जन माजरा से जुड़े 3 परिसरों की तलाशी ली थी, जिसमें उनका आवास भी शामिल था. जांच एजेंसी को कथित तौर पर तलाशी में ₹16.57 लाख नकद, विदेशी मुद्रा और आपत्तिजनक बैंक और संपत्ति के दस्तावेज़ बरामद हुए थे.

बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच ने शिकायत की थी

जसवंत सिंह गज्जन माजरा और तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित अन्य के खिलाफ मामला पंजाब के लुधियाना में बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. उस दौरान मामले में कई व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों और “अज्ञात लोक सेवकों” को भी नामित किया गया. यह गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई की एक श्रृंखला का हिस्सा है. केजरीवाल को 2 नवंबर को दिल्ली शराब नीति मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने इसके बजाय चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में प्रचार करने का फैसला किया.

यह भी पढ़िए: “अगर वो दोषी पाया जाता है…”, एल्विश यादव केस में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read